ETV Bharat / state

10 लाख 78 हजार 864 अभ्यर्थी देंगे CET परीक्षा, ऐसे अभ्यर्थी किये जायेंगे डी-बार - हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह ने कहा कि 5 और 6 नवंबर को होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) के लिए 11 लाख 36 हजार 894 अभ्यर्थियों ने अपना पंजीकरण कराया था लेकिन कुछ के फॉर्म डबल पाए गए हैं और कुछ के अधूरे फॉर्म मिले हैं. इस पूरी प्रक्रिया के बाद अब परीक्षा देने वालों की संख्या 10 लाख 78 हजार 864 रह गई है. भोपाल सिंह ने गुरुवार को चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता (HSSC Press Conference) आयोजिक करके परीक्षा के संबंध में जानकारी दी.

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 7:51 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में सेट (CET) परीक्षा (CET Exam Date in Haryana) 5 और 6 नवंबर को होगी. इस बारे में कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह ने बताया कि 658 संस्थानों/भवनों में ये परीक्षा होगी. चंडीगढ़ समेत प्रदेश के 17 जिलों में 1200 के करीब परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. भोपाल सिंह ने साफ किया कि सीईटी (CET) के लिए कुछ अभ्यर्थियों के एक से ज्यादा एडमिट कार्ड डाउनलोड हुए हैं. इसका कारण ये रहा है कि ऐसे अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाते समय आधार कार्ड या किसी अन्य पहचान दस्तावेज या परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पंजीकरण किया था. इस प्रकार, एक व्यक्ति के एक से ज्यादा फॉर्म भरे माने गए.

दो एडमिट कार्ड हुए डाउनलोड- डाटाबेस में ऐसा कोई सिस्टम नहीं था जो एक ही व्यक्ति द्वारा एक आईडी के माध्यम से किए गए पंजीकरण का पता लगा सके और एक से अधिक बार पंजीकरण होने से रोक सके. उन्होंने बताया कि अभी तक 70 अभ्यर्थी ऐसे मिले हैं जिनके एक से ज्यादा एडमिट कार्ड डाउनलोड हुए हैं. ऐसे अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 18005728997 जारी किया गया है. इस हेल्पलाइन नंबर पर ऐसे अभ्यर्थी एक से ज्यादा एडमिट कार्ड डाउनलोड होने की जानकारी दे सकते हैं. इस स्थिति में आयोग की ओर से जो सबसे नजदीक परीक्षा केंद्र होगा उसमें परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी को अनुमति प्रदान की जाएगी और बाकी एडमिट कार्ड कैंसिल कर दिए जाएंगे.

परीक्षा से प्रतिबंधित होंगे ऐसे अभ्यर्थी- भोपाल सिंह ने कहा कि इस प्रकार के मामलों की गहनता से जांच करेंगे, क्योंकि कई बार ऐसा पाया गया है कि कुछ अभ्यर्थी परीक्षा में गड़बड़ी करने के लिए भी झूठी जानकारियां देते हैं और एक एडमिट कार्ड पर वह खुद परीक्षा देते हैं तथा अन्य एडमिट कार्ड पर अपनी जगह किसी अन्य को परीक्षा के लिए बिठा देते हैं. इस प्रकार की सारी गतिविधियों की जांच की जाएगी और यदि ऐसा पाया गया कि किसी ने जानबूझकर गुमराह करने के लिए ऐसा कार्य है तो उसे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं से डी-बार कर दिया जाएगा.

सोशल मीडिया पर दिव्यांग अभ्यर्थियों को 150 किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र देने की खबरों पर भोपाल सिंह ने बताया कि पंजीकरण के समय अभ्यर्थी ने दिव्यांग का प्रमाण पत्र तो अपलोड कर दिया, लेकिन वह मूल फॉर्म में दिव्यांग के कॉलम को भरना या टिक करना भूल गए. इस कारण से सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऐसे अभ्यर्थियों को सामान्य अभ्यर्थी मानकर उनके परीक्षा केंद्र कहीं ना कहीं दूर आ गए हैं. इस बार आयोग का यह प्रयास रहा है कि अभ्यर्थियों को 100 किलोमीटर परिधि से ज्यादा दूर परीक्षा केंद्र न दिए जाएं.

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा- उन्होंने बताया कि 5 और 6 नवंबर को परीक्षा 2 शिफ्टों में होगी. सुबह परीक्षा का समय 10 बजे से 11:45 बजे तक होगा. इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे होगा. इसी प्रकार, शाम की शिफ्ट का समय 3 बजे से 4:45 बजे तक होगी और इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे होगा. 5 और 6 नवंबर को सीईटी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और वापसी के लिए मुफ्त परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इस व्यवस्था के लिए करीब 15 हजार 400 बसों का प्रबंध किया जाएगा. परीक्षार्थी 3 नवंबर से 4 नवंबर शाम 5 बजे तक अपने नजदीकी डिपो / सब डिपो में जाकर एडवांस बुकिंग कर सकते हैं. सभी महाप्रबंधकों को डिपो /सब डिपो के बस अड्डों पर अग्रिम सीट बुकिंग हेतू निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- CET परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी, नकल रोकने के लिए फ्लाइंग स्कवॉड टीमें गठित, अभ्यार्थियों के लिए यात्रा फ्री

चंडीगढ़: हरियाणा में सेट (CET) परीक्षा (CET Exam Date in Haryana) 5 और 6 नवंबर को होगी. इस बारे में कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह ने बताया कि 658 संस्थानों/भवनों में ये परीक्षा होगी. चंडीगढ़ समेत प्रदेश के 17 जिलों में 1200 के करीब परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. भोपाल सिंह ने साफ किया कि सीईटी (CET) के लिए कुछ अभ्यर्थियों के एक से ज्यादा एडमिट कार्ड डाउनलोड हुए हैं. इसका कारण ये रहा है कि ऐसे अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाते समय आधार कार्ड या किसी अन्य पहचान दस्तावेज या परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पंजीकरण किया था. इस प्रकार, एक व्यक्ति के एक से ज्यादा फॉर्म भरे माने गए.

दो एडमिट कार्ड हुए डाउनलोड- डाटाबेस में ऐसा कोई सिस्टम नहीं था जो एक ही व्यक्ति द्वारा एक आईडी के माध्यम से किए गए पंजीकरण का पता लगा सके और एक से अधिक बार पंजीकरण होने से रोक सके. उन्होंने बताया कि अभी तक 70 अभ्यर्थी ऐसे मिले हैं जिनके एक से ज्यादा एडमिट कार्ड डाउनलोड हुए हैं. ऐसे अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 18005728997 जारी किया गया है. इस हेल्पलाइन नंबर पर ऐसे अभ्यर्थी एक से ज्यादा एडमिट कार्ड डाउनलोड होने की जानकारी दे सकते हैं. इस स्थिति में आयोग की ओर से जो सबसे नजदीक परीक्षा केंद्र होगा उसमें परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी को अनुमति प्रदान की जाएगी और बाकी एडमिट कार्ड कैंसिल कर दिए जाएंगे.

परीक्षा से प्रतिबंधित होंगे ऐसे अभ्यर्थी- भोपाल सिंह ने कहा कि इस प्रकार के मामलों की गहनता से जांच करेंगे, क्योंकि कई बार ऐसा पाया गया है कि कुछ अभ्यर्थी परीक्षा में गड़बड़ी करने के लिए भी झूठी जानकारियां देते हैं और एक एडमिट कार्ड पर वह खुद परीक्षा देते हैं तथा अन्य एडमिट कार्ड पर अपनी जगह किसी अन्य को परीक्षा के लिए बिठा देते हैं. इस प्रकार की सारी गतिविधियों की जांच की जाएगी और यदि ऐसा पाया गया कि किसी ने जानबूझकर गुमराह करने के लिए ऐसा कार्य है तो उसे हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षाओं से डी-बार कर दिया जाएगा.

सोशल मीडिया पर दिव्यांग अभ्यर्थियों को 150 किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र देने की खबरों पर भोपाल सिंह ने बताया कि पंजीकरण के समय अभ्यर्थी ने दिव्यांग का प्रमाण पत्र तो अपलोड कर दिया, लेकिन वह मूल फॉर्म में दिव्यांग के कॉलम को भरना या टिक करना भूल गए. इस कारण से सॉफ्टवेयर के माध्यम से ऐसे अभ्यर्थियों को सामान्य अभ्यर्थी मानकर उनके परीक्षा केंद्र कहीं ना कहीं दूर आ गए हैं. इस बार आयोग का यह प्रयास रहा है कि अभ्यर्थियों को 100 किलोमीटर परिधि से ज्यादा दूर परीक्षा केंद्र न दिए जाएं.

दो शिफ्ट में होगी परीक्षा- उन्होंने बताया कि 5 और 6 नवंबर को परीक्षा 2 शिफ्टों में होगी. सुबह परीक्षा का समय 10 बजे से 11:45 बजे तक होगा. इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे होगा. इसी प्रकार, शाम की शिफ्ट का समय 3 बजे से 4:45 बजे तक होगी और इस शिफ्ट के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर 1:30 बजे होगा. 5 और 6 नवंबर को सीईटी परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और वापसी के लिए मुफ्त परिवहन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. इस व्यवस्था के लिए करीब 15 हजार 400 बसों का प्रबंध किया जाएगा. परीक्षार्थी 3 नवंबर से 4 नवंबर शाम 5 बजे तक अपने नजदीकी डिपो / सब डिपो में जाकर एडवांस बुकिंग कर सकते हैं. सभी महाप्रबंधकों को डिपो /सब डिपो के बस अड्डों पर अग्रिम सीट बुकिंग हेतू निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- CET परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी, नकल रोकने के लिए फ्लाइंग स्कवॉड टीमें गठित, अभ्यार्थियों के लिए यात्रा फ्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.