ETV Bharat / state

खेल पुरस्कारों के लिए हरियाणा सरकार ने मांगे आवेदन, खिलाड़ी ऐसे करेंगे अप्लाई

हरियाणा खेल पुरस्कार 2021 के लिए प्रदेश सरकार ने आवेदन मांगे हैं. इसके लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं. यहां जानें पूरी प्रक्रिया क्या है.

Haryana sports department application sports awards
खेल पुरस्कारों के लिए हरियाणा सरकार ने मांगे आवेदन, खिलाड़ी ऐसे करेंगे अप्लाई
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 10:31 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा खेल विभाग ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को साल 2020-21 के खेल पुरस्कार प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. विभाग की ओर से इस संबंध में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि ये पुरस्कार खिलाड़ियों की पहली अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक की उपलब्धियों के आधार पर दिए जाएंगे.

खेल विभाग के अधिकारी ने बताया कि विभाग खिलाड़ियों को नियमित आधार पर नकद पुरस्कार देता है ताकि खिलाड़ी प्रोत्साहित होते रहें और उनका मनोबल बना रहे. इसके लिए विभाग ने पुरस्कार प्रदान करने के लिए कलेंडर भी तैयार किया है. साल 2020-21 के खेल पुरस्कार उसी का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़िए: देश को पहला मेडल दिलाने में थी हरियाणा की भूमिका, Tokyo Olympics में भी हमसे उम्मीदें

उन्होंने बताया कि पुरस्कार के लिए पात्र खिलाड़ियों को अपने-अपने जिले के जिला खेल और युवा कार्यक्रम कार्यालय में 25 जुलाई, 2021 तक आवेदन करने होंगे. अधिक जानकारी और आवेदन पत्र के प्रोफार्मा के लिए विभाग की वेबसाइट www.haryanasports.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है.

ये भी पढ़िए: Tokyo Olympics: ये हैं हरियाणा के वो खिलाड़ी जिनसे पूरे देश को है गोल्ड मेडल की उम्मीद

खिलाड़ियों को अपने आवेदन के साथ-साथ अपनी खेल उपलब्धियों के सत्यापित प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने का प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, डोपिंग एफिडेविट, हरियाणा निवास प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, नवीनतम तीन पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पास बुक के प्रथम पेज की सत्यापित फोटोकॉपी, जिसमें खाता नंबर और आईएफएससी कोड हो, पैन कार्ड की सत्यापित फोटोकॉपी, आधार कार्ड की सत्यापित फोटो कॉपी होनी चाहिए. आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए खिलाड़ी खुद जिम्मेवार होगा और अधूरा आवेदन फॉर्म कार्यालय स्वीकार नहीं करेगा.

चंडीगढ़: हरियाणा खेल विभाग ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को साल 2020-21 के खेल पुरस्कार प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. विभाग की ओर से इस संबंध में जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि ये पुरस्कार खिलाड़ियों की पहली अप्रैल, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक की उपलब्धियों के आधार पर दिए जाएंगे.

खेल विभाग के अधिकारी ने बताया कि विभाग खिलाड़ियों को नियमित आधार पर नकद पुरस्कार देता है ताकि खिलाड़ी प्रोत्साहित होते रहें और उनका मनोबल बना रहे. इसके लिए विभाग ने पुरस्कार प्रदान करने के लिए कलेंडर भी तैयार किया है. साल 2020-21 के खेल पुरस्कार उसी का हिस्सा हैं.

ये भी पढ़िए: देश को पहला मेडल दिलाने में थी हरियाणा की भूमिका, Tokyo Olympics में भी हमसे उम्मीदें

उन्होंने बताया कि पुरस्कार के लिए पात्र खिलाड़ियों को अपने-अपने जिले के जिला खेल और युवा कार्यक्रम कार्यालय में 25 जुलाई, 2021 तक आवेदन करने होंगे. अधिक जानकारी और आवेदन पत्र के प्रोफार्मा के लिए विभाग की वेबसाइट www.haryanasports.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है.

ये भी पढ़िए: Tokyo Olympics: ये हैं हरियाणा के वो खिलाड़ी जिनसे पूरे देश को है गोल्ड मेडल की उम्मीद

खिलाड़ियों को अपने आवेदन के साथ-साथ अपनी खेल उपलब्धियों के सत्यापित प्रमाण पत्र, राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने का प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, डोपिंग एफिडेविट, हरियाणा निवास प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, नवीनतम तीन पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक पास बुक के प्रथम पेज की सत्यापित फोटोकॉपी, जिसमें खाता नंबर और आईएफएससी कोड हो, पैन कार्ड की सत्यापित फोटोकॉपी, आधार कार्ड की सत्यापित फोटो कॉपी होनी चाहिए. आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए खिलाड़ी खुद जिम्मेवार होगा और अधूरा आवेदन फॉर्म कार्यालय स्वीकार नहीं करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.