चंडीगढ़: मंगलवार प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद परिवहन मंत्री ने बताया कि हरियाणा से अन्य राज्यों के लिए बस सेवा जल्द शुरू होने की उम्मीद है.
उन्होंने कहा कि इस संबंध में संबंधित राज्यों के परिवहन मंत्रियों और अधिकारियों से बातचीत चल रही है. वहीं जल्द ही प्रदेश के शहरों से राजधानी चंडीगढ़ के लिए रोडवेज की बस सेवा 16 सितंबर से शुरू हो जाएगी.
कई राज्यों में चल रही है बात
परिवहन मंत्री ने कहा कि केंद्र की जो नई गाइडलाइंस आई हैं, उसके मद्देनजर अंतरराज्यीय बस सेवा शुरू करने को लेकर प्रदेश सरकार तैयार है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद राजस्थान और उत्तर प्रदेश के लिए कुछ बसें चल रही हैं, लेकिन हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और चंडीगढ़ के लिए बस सेवा शुरू नहीं हो पाई है. वहीं बस सेवा को ई-टिकटिंग की व्यवस्था की गई.
16 तारीख से चंडीगढ़ तक जाएंगी बसें
उन्होंने कहा कि राजधानी चंडीगढ़ के लिए 16 सितंबर से बस सेवा शुरू हो जाएगी, जबकि अन्य पड़ोसी राज्यों से बसों का संचालन शुरू करने के लिए वहां के परिवहन मंत्रियों और अफसरों से बातचीत की जा रही है. उनकी हरी झंडी मिलते ही इन प्रदेशों के लिए भी रोडवेज बसों का आवागमन शुरू हो जाएगा.
ये पढ़ें- गोहाना से कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक कोरोना पॉजिटिव