चंडीगढ़: हरियाणा के और बिजली मंत्री ने कई मुद्दों पर आज मीडिया से बातचीत की. एक तरफ जहां उन्होंने नए साल की योजनाओं का खाका मीडिया के सामने रखा तो वहीं अपने विभाग की उपलब्धियों (Haryana electricity department achievements in 2021) को भी मीडिया के सामने रखा. जिसमें उन्होंने बीते साल में किए गए कार्यो की जानकारी दी और आने वाले साल में किस तरीके से भी आगे बढ़ेंगे इसको लेकर बातचीत की.
बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि 2021 कोविड के चलते बहुत खराब रहा है. लोगों का काफी नुकसान हुआ है. लोगों की जानें भी गई और आर्थिक नुकसान भी हुआ है. रणजीत चौटाला ने कहा ओमीक्रोन का खतरा बढ़ रहा है. ओमीक्रोन को लेकर सरकार की पूरी तैयारी है. हालांकि इसका प्रभाव कम बताया जा रहा है, लेकिन सावधानी बरतनी जरूरी है.
रणजीत चौटाला ने कहा हरियाणा सरकार ने बिजली व्यवस्था को लेकर कई कदम उठाएं हैं. प्रदेश के 5500 गांव में जगमग योजना के तहत 24 घण्टे बिजली दी जा रही है. बिजली का लाइन लॉस घटा है और बिजली चोरी पर रोक लगी है. इस साल बिजली विभाग का 2 हजार करोड़ के करीब का राजस्व बढ़कर आने की उम्मीद है.
ये पढें- स्वच्छता के गुर सीखने के लिए इंदौर भेजी जाएगी एक टीम- कमल गुप्ता
उन्होंने कहा कि रियाणा में 2021 में बिजली की पूरी आपुर्ति रही किसी तरह की कोई दिक्कत नही आई. प्रदेश में उद्योगों को भी पूरी बिजली मिल रही. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जून 2022 तक किसानों के ट्यूबवेल कनेक्शन जो पेंडिंग है वो जारी किए जायेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा में बिजली कंपनियां बेहतर काम कर रही है.
जेलों में होंगे 44 प्वॉइंट पर काम: जेल मंत्री रणजीत चौटाला ने जानकारी दी कि जेल विभाग के 44 पॉइंट पर काम किया जा रहा है. सीएम की फाइनल मंजूरी लेनी है. सीएम की मंजूरी के बाद जेल सुधार के लिए लिए गए फैसलों की घोषणा करेंगे. जेलों में गम्भीर अपराध के किस्म के कैदी को अलग बैरक में रखें जाएंगे. जेलों में महिलाओं के लिए बातचीत का समय बढ़ाया जाएगा. वही जेल में रहने वाली महिलाओं को लेकर भी कुछ सुधारात्मक काम किए जाएंगे. जैसे जेल के बाहर घूमने में भी वे पुलिस की निगरानी में जा सकती हैं कुछ इस तरीके के कदम उठाने की सरकार सोच रही है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP