ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव से पहले अपराधियों पर शिकंजा कसेगी हरियाणा पुलिस, डीजीपी ने जारी किए आदेश - अपराधियों पर शिकंजा कसेगी हरियाणा पुलिस

आने वाले कुछ ही समय में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन ने चुनाव से पहले एक विशेष अभियान शुरू करने का फैसला लिया है. जिसके तहत हरियाणा में कुख्यातों अपराधियों पर शिकंजा कसा जाएगा.

हरियाणा पुलिस
author img

By

Published : Aug 22, 2019, 7:05 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए हरियाणा पुलिस ने राज्य में कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस की तरफ से प्रदेश में अपराधियों की गिरफ्तारी और अवैध हथियारों, शराब पर पूर्ण रुप से रोक लगाने के लिए 26 अगस्त से एक विशेष अभियान की शुरुआत की जाएगी.

'मोस्ट वांटेड पर कसेगा शिकंजा'
ये विशेष अभियान 10 अक्टूबर तक जारी रहेगा. पुलिस की तरफ से जहां कुख्यात अपराधियों की धरपकड़ की जाएगी. वहीं हरियाणा पुलिस के इस विशेष अभियान के तहत उद्घोशित अपराधियों, बेल जम्पर्स, पैरोल या फरलो जंपर्स, मोस्ट-वांटेड अपराधियों और विभिन्न अदालतों में अपीलों को खारिज करवाने के लिए भी काम करेगी.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने जारी किए सख्त निर्देश
हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने में फरार अपराधी पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक हो सकते हैं. ऐसे तमाम अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए 26 अगस्त से शुरू होने वाला ये विशेष अभियान 10 अक्टूबर, 2019 तक जारी रहेगा.

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य पुलिस प्रमुख मनोज यादव के निर्देश पर पुलिस इस अभियान को शुरू करने जा रही है. डीजीपी ने सभी पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में वारंटियों, अन्य अपराधियों और कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू करे.

चंडीगढ़: हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए हरियाणा पुलिस ने राज्य में कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. पुलिस की तरफ से प्रदेश में अपराधियों की गिरफ्तारी और अवैध हथियारों, शराब पर पूर्ण रुप से रोक लगाने के लिए 26 अगस्त से एक विशेष अभियान की शुरुआत की जाएगी.

'मोस्ट वांटेड पर कसेगा शिकंजा'
ये विशेष अभियान 10 अक्टूबर तक जारी रहेगा. पुलिस की तरफ से जहां कुख्यात अपराधियों की धरपकड़ की जाएगी. वहीं हरियाणा पुलिस के इस विशेष अभियान के तहत उद्घोशित अपराधियों, बेल जम्पर्स, पैरोल या फरलो जंपर्स, मोस्ट-वांटेड अपराधियों और विभिन्न अदालतों में अपीलों को खारिज करवाने के लिए भी काम करेगी.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने जारी किए सख्त निर्देश
हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने में फरार अपराधी पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक हो सकते हैं. ऐसे तमाम अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए 26 अगस्त से शुरू होने वाला ये विशेष अभियान 10 अक्टूबर, 2019 तक जारी रहेगा.

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य पुलिस प्रमुख मनोज यादव के निर्देश पर पुलिस इस अभियान को शुरू करने जा रही है. डीजीपी ने सभी पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा है कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में वारंटियों, अन्य अपराधियों और कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू करे.

Intro:एंकर -
हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनावों को सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए हरियाणा पुलिस ने राज्य में वांछित व कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पूरी तैयारी कर ली है । पुलिस की तरफ से प्रदेश में अपराधियों की गिरफ्तारी व अवैध हथियारों, शराब तथा मादक पदार्थों पर पूर्णरुप से रोक लगाने के लिए 26 अगस्त से एक विशेष अभियान की शुरुआत की जाएगी , ये विशेष अभियान 10 ओकटुबर तक जारी रहेगा । पुलिस की तरफ से जहां कुख्यात अपराधियो की धरपकड़ की जाएगी वहीं हरियाणा पुलिस के इस विशेष अभियान के तहत उद्घोशित अपराधियों , बेल जम्पर्स , पैरोल या फरलो जंपर्स , मोस्ट-वांटेड अपराधियों, विभिन्न अदालतों में अपीलो को खारिज करवाने के लिए भी काम करेगी । Body:वीओ -
हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने में फरार अपराधी पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक हो सकते हैं । ऐसे तमाम अपराधियों पर षिकंजा कसने के लिए 26 अगस्त से शुरू होने वाला यह विशेष अभियान 10 अक्टूबर, 2019 तक जारी रहेगा । उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य पुलिस प्रमुख (डीजीपी), मनोज यादव के निर्देश पर पुलिस इस अभियान को शुरू करने जा रही है । डीजीपी ने सभी पुलिस आयुक्तों और जिला पुलिस अधीक्षकों निर्देश देते हुए कहा है कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में वारंटियों, अन्य अपराधियों और कुख्यात अपराधियो पर शिकंजा कसें , इससे अपराध को रोकने व अपराधियों को सलाखों के पीछे डालने में मदद मिल सकेगी । विर्क ने बताया कि स्वयं डीजीपी द्वारा व्यक्तिगत रूप से इस अभियान की प्रगति की निगरानी की जाएगी । Conclusion:गौरतलब है कि हरियाणा पुलिस के इस विशेष अभियान के तहत उद्घोशित अपराधियों , बेल जम्पर्स , पैरोल या फरलो जंपर्स , मोस्ट-वांटेड अपराधियों, विभिन्न अदालतों में अपीलो को खारिज करने के बाद जिन दोषियों ने आत्मसमर्पण नहीं किया है व बुरे चरित्रों की गिरफ्तारी के साथ-साथ अवैध हथियार, अवैध शराब और मादक पदार्थों को जब्त करने व गैर जमानती वारंटों के निष्पादन पर ध्यान केंद्रित करते हुए धरपकड़ की जाएगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.