ETV Bharat / state

धुंध और कोहरे को लेकर एडवाइजरी जारी, वाहन चालक इन बातों का रखें ध्यान

मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने धुंध और कोहरे के दौरान सफर को सुरक्षित बनाने के लिए वाहन चालकों से अतिरिक्त सावधानी बरतने का आग्रह किया है. पुलिस ने वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है.

हरियाणा पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी
हरियाणा पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 6:49 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने धुंध और कोहरे के दौरान सुरक्षित ड्राइव के लिए एडवाइजरी जारी की है. मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने धुंध और कोहरे के दौरान सफर को सुरक्षित बनाने के लिए वाहन चालकों से अतिरिक्त सावधानी बरतने का आग्रह किया है.

सुरक्षित ड्राइविंग संबंधी टिप्स देते हुए यात्रियों को स्पीड का खास ध्यान रखकर धीमी गति से वाहन चलाने का आग्रह किया है. साथ ही वाहन मालिक ये भी सुनिश्चित करें कि वाहनों की हेड लाइट, टेल लाइट, फॉग लाइट सहित इंडिकेटर, ब्रेक, टायर, विंडस्क्रीन वाइपर, बैटरी और कार हीटिंग सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे हैं.

पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी-

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नवदीप सिंह विर्क ने इस संबंध में जारी एक एडवाइजरी में बताया कि यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वो ड्राइविंग से पहले मौसम के पूर्वानुमान की निगरानी करने के बाद ही गंतव्य के लिए प्रस्थान करें. धुंध में एहतियाती उपायों से आप खुद ही नहीं बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित रखेंगे.

उन्होंने धीमी और रक्षात्मक ड्राइविंग पर बल देते हुए कहा कि जितना अधिक लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सावधानी से वाहन चलाएंगे, उतना ही सफर सुरक्षित होगा. सड़क पर वाहनों के बीच एक उचित दूरी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विर्क ने कहा कि मोटर चालकों को आगे जाने वाले वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखना चाहिए और फॉग लाइट्स और इंडीकेटरस को लगातार ऑन रखना चाहिए.

इसके अलावा, पुलिस ने लो-बीम पर हेड-लाइट्स के साथ ड्राइव करने का भी अनुरोध किया है, क्योंकि हाई-बीम धुंध और कोहरे में बैक रिफलेक्ट कर विजिबिलिटी को बाधित करती है. उन्होंने वाहन चालकों से अनुरोध करते हुए कहा कि वो लेन बदलने और ट्रैफिक क्रॉस करने से बचें.

ये भी पढे़ं- फसल की जगह सब्जी काट रहे किसान, कहा- मोदी ने किया ये हाल

विजिबिलिटी बेहद खराब होने की स्थिति में वाहन चालक सड़क पर पेंट की गई लाइन को गाइड के रूप में उपयोग करते हुए वाहन चलाएं. वाहनों की गति सीमा नियंत्रित रखने और मोबाइल फोन और म्यूजिक सिस्टम का उपयोग करने से बचने की सलाह दी गई है. साथ ही घना कोहरा होने पर एक सुरक्षित स्थान पर वाहन को रोककर धुंध कम होने तक प्रतीक्षा करने के लिए भी आग्रह किया गया है.

उन्होंने कहा लोगों को अपने वाहनों को मुख्य सड़क पर पार्क नहीं करना चाहिए. इसकी विपरीत वाहनों के इंडीकेटरस को ऑन कर ले-बाई या मेन रोड़ से दूर वाहनों को पार्क करें. इसके अलावा बाहर की आवाज का ध्यान रखने के लिए वाहनों के शीशे थोड़ा नीचे रखें ताकि जो दिखाइे ना दे सके उसे सुनकर यात्रा को पूर्ण रूप से सुरक्षित बनाया जा सके.

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने धुंध और कोहरे के दौरान सुरक्षित ड्राइव के लिए एडवाइजरी जारी की है. मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने धुंध और कोहरे के दौरान सफर को सुरक्षित बनाने के लिए वाहन चालकों से अतिरिक्त सावधानी बरतने का आग्रह किया है.

सुरक्षित ड्राइविंग संबंधी टिप्स देते हुए यात्रियों को स्पीड का खास ध्यान रखकर धीमी गति से वाहन चलाने का आग्रह किया है. साथ ही वाहन मालिक ये भी सुनिश्चित करें कि वाहनों की हेड लाइट, टेल लाइट, फॉग लाइट सहित इंडिकेटर, ब्रेक, टायर, विंडस्क्रीन वाइपर, बैटरी और कार हीटिंग सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे हैं.

पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी-

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नवदीप सिंह विर्क ने इस संबंध में जारी एक एडवाइजरी में बताया कि यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वो ड्राइविंग से पहले मौसम के पूर्वानुमान की निगरानी करने के बाद ही गंतव्य के लिए प्रस्थान करें. धुंध में एहतियाती उपायों से आप खुद ही नहीं बल्कि दूसरों को भी सुरक्षित रखेंगे.

उन्होंने धीमी और रक्षात्मक ड्राइविंग पर बल देते हुए कहा कि जितना अधिक लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए सावधानी से वाहन चलाएंगे, उतना ही सफर सुरक्षित होगा. सड़क पर वाहनों के बीच एक उचित दूरी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विर्क ने कहा कि मोटर चालकों को आगे जाने वाले वाहनों से सुरक्षित दूरी बनाए रखना चाहिए और फॉग लाइट्स और इंडीकेटरस को लगातार ऑन रखना चाहिए.

इसके अलावा, पुलिस ने लो-बीम पर हेड-लाइट्स के साथ ड्राइव करने का भी अनुरोध किया है, क्योंकि हाई-बीम धुंध और कोहरे में बैक रिफलेक्ट कर विजिबिलिटी को बाधित करती है. उन्होंने वाहन चालकों से अनुरोध करते हुए कहा कि वो लेन बदलने और ट्रैफिक क्रॉस करने से बचें.

ये भी पढे़ं- फसल की जगह सब्जी काट रहे किसान, कहा- मोदी ने किया ये हाल

विजिबिलिटी बेहद खराब होने की स्थिति में वाहन चालक सड़क पर पेंट की गई लाइन को गाइड के रूप में उपयोग करते हुए वाहन चलाएं. वाहनों की गति सीमा नियंत्रित रखने और मोबाइल फोन और म्यूजिक सिस्टम का उपयोग करने से बचने की सलाह दी गई है. साथ ही घना कोहरा होने पर एक सुरक्षित स्थान पर वाहन को रोककर धुंध कम होने तक प्रतीक्षा करने के लिए भी आग्रह किया गया है.

उन्होंने कहा लोगों को अपने वाहनों को मुख्य सड़क पर पार्क नहीं करना चाहिए. इसकी विपरीत वाहनों के इंडीकेटरस को ऑन कर ले-बाई या मेन रोड़ से दूर वाहनों को पार्क करें. इसके अलावा बाहर की आवाज का ध्यान रखने के लिए वाहनों के शीशे थोड़ा नीचे रखें ताकि जो दिखाइे ना दे सके उसे सुनकर यात्रा को पूर्ण रूप से सुरक्षित बनाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.