चंडीगढ़ः हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा आवंटित किए गए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की ड्यूटियां बांट दी गई है. इनमें से लगभग आधे पुलिसबल की तैनाती संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर की जाएगी. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक नवदीप सिंह विर्क ने ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान करवाने के लिए हरियाणा पुलिस पूरी तरह से तैयार है.
डबल स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एडीजीपी नवदीप सिंह विर्क ने बताया कि प्रदेश के नागरिक और पुलिस प्रशासन द्वारा चिन्हित किए गए सभी 3087 संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण और घटना रहित मतदान सुनिश्चित करने के लिए दो-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था होगी. उन्होंने बताया कि 130 केंद्रीय सुरक्षा कंपनियों के साथ मतदान केंद्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य पुलिस और होमगार्ड के 57 हजार से अधिक कर्मी तैनात होंगे.
एडीजीपी की चेतावनी
एडीजीपी ने बताया कि राज्य पुलिस बल के अतिरिक्त, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की अलग-अलग टुकड़ियां इन मतदान केंद्रों पर तैनाती की जाएंगी ताकि मतदाताओं को सुरक्षा और भयमुक्त वातावरण प्रदान किया जा सके. वर्तमान में पुलिसबल द्वारा राज्य भर में फलैग मार्च और गश्त अभियान चलाया जा रहा है. एडीजीपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की हिंसक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने और किसी भी तरीके से मतदान प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः लोगों पर स्वीप कार्यक्रम का हुआ असर, मतदाताओं की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी
अधिकारियों पर विशेष नजर
एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर नवदीप विर्क ने कहा कि प्रदेश में मतदान के दिन विस्तृत और व्यापक सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. साथ ही पुलिस और विशेष पुलिस अधिकारियों की भी सेवाएं चुनाव में ली जाएगी. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, प्रदेश में मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर वेब-कास्टिंग की जाएगी. इसके अलावा चुनाव प्रक्रिया और मतदान कर्मचारियों के आचरण की निगरानी के लिए भी माइक्रो-ओबजर्वर नियुक्त किये जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः चुनाव से पहले नोडल अधिकारियों की बैठक, दी गई EVM और VVPAT से जुड़ी ट्रेनिंग