ETV Bharat / state

नकली रेमडेसिविर के मामले में हरियाणा पुलिस ने हिमाचल की दवा कंपनी की सील

नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने को लेकर हरियाणा पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में एक दवा कंपनी को सील कर दिया है. पुलिस ने 673 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन भी बरामद किए हैं.

pharmaceutical company seal
pharmaceutical company seal
author img

By

Published : May 25, 2021, 7:24 PM IST

चंडीगढ़: नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने के मामले में हरियाणा पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में दिलप्रीत सिंह के स्वामित्व वाली निर्माण इकाई अल्फिन ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड को सील किया है. ये कार्रवाई हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की ड्रग कंट्रोल अथॉरिटीज के सहयोग से की गई है.

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने बीती 21 अप्रैल को हरियाणा के अंबाला में चार युवकों को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद इस रैकेट का खुलासा हुआ. अब तक इस केस में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. ये लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन कई गुणा कीमत पर बेच रहे थे.

ये भी पढ़ें- पंचकूला: 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने बरामद किए गए कुल 673 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन में से 423 इंजेक्शन गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से जब्त किये गए और 250 कल दवा कंपनी से बरामद किए हैं.

इस मामले में जांच के दौरान पंजाब के चमकोर साहिब पुलिस थाने के गांव सलेमपुर में नहर में फेंके गए रेमडेसिविर इंजेक्शन से इन आरोपियों का कनेक्शन सामने आया है. इस मामले की जांच अभी जारी है और इस रैकेट के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने की भी कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- ऑटो से पुन्हाना ले जा रहे थे प्रतिबंधित नशे की दवाइयां, ऐसे पुलिस के हाथ लगे 2 तस्कर

चंडीगढ़: नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने के मामले में हरियाणा पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में दिलप्रीत सिंह के स्वामित्व वाली निर्माण इकाई अल्फिन ड्रग्स प्राइवेट लिमिटेड को सील किया है. ये कार्रवाई हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की ड्रग कंट्रोल अथॉरिटीज के सहयोग से की गई है.

हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने बीती 21 अप्रैल को हरियाणा के अंबाला में चार युवकों को रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करते हुए गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद इस रैकेट का खुलासा हुआ. अब तक इस केस में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. ये लोग रेमडेसिविर इंजेक्शन कई गुणा कीमत पर बेच रहे थे.

ये भी पढ़ें- पंचकूला: 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार आरोपी

पुलिस ने बरामद किए गए कुल 673 नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन में से 423 इंजेक्शन गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से जब्त किये गए और 250 कल दवा कंपनी से बरामद किए हैं.

इस मामले में जांच के दौरान पंजाब के चमकोर साहिब पुलिस थाने के गांव सलेमपुर में नहर में फेंके गए रेमडेसिविर इंजेक्शन से इन आरोपियों का कनेक्शन सामने आया है. इस मामले की जांच अभी जारी है और इस रैकेट के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने की भी कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- ऑटो से पुन्हाना ले जा रहे थे प्रतिबंधित नशे की दवाइयां, ऐसे पुलिस के हाथ लगे 2 तस्कर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.