ETV Bharat / state

हरियाणा के 3 पुलिस अधिकारियों को केंद्रीय गृह मंत्री पदक से किया जाएगा सम्मानित - Haryana Policeman honored

एक महिला पुलिस अधिकारी सहित तीन अधिकारियों को जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक से सम्मानित किया गया है. अपराध की जांच के उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देने के लिए ये पदक स्थापित किया गया था.

Haryana Police Officers to be awarded with Union Home Minister Medal
Haryana Police Officers to be awarded with Union Home Minister Medal
author img

By

Published : Aug 14, 2020, 4:33 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस विभाग की एक महिला पुलिस अधिकारी सहित तीन अधिकारियों को जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक 2020 से सम्मानित किया गया है. इस प्रतिष्ठित पदक के लिए देश भर से चुने गए 121 पुलिसकर्मियों में से हरियाणा पुलिस के तीन अधिकारियों को चुना गया.

दुष्कर्म मामले में तेजी से की कार्रवाई

पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पदक पाने वालों में पुलिस अधीक्षक कैथल शशांक कुमार सावन, उप-निरीक्षक अनिल कुमार और लेडी सब-इंस्पेक्टर रीटा रानी शामिल हैं. वर्तमान एसपी कैथल शशांक कुमार सावन को झज्जर जिले में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में तेजी से जांच करने के लिए सम्मानित किया है.

इसलिए किया गया इन्हें सम्मानित

तत्कालीन एएसपी सावन ने आधुनिक तकनीक से जांच पूरी कर महज 6 दिनों के भीतर आरोप पत्र दायर किया, जिसके परिणामस्वरूप अदालत द्वारा ठोस साक्ष्य और गवाहों के बयानों के तहत सुनवाई करते हुए आरोपी को दोषी ठहराया. इसके अतिरिक्त, फरीदाबाद में तैनात एसआई अनिल कुमार और पंचकूला में तैनात महिला एसआई रीटा रानी को भी जांच में उत्कृष्टता के लिए इस पदक से सम्मानित किया गया है.

डीजीपी हरियाणा ने दी बधाई

डीजीपी हरियाणा मनोज यादव ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर सावन सहित तीनों पुलिस अधिकारियों को बधाई दी और भविष्य में और अधिक सफलता की कामना की. उल्लेखनीय है कि अपराध की जांच के उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देने और जांच अधिकारियों द्वारा जांच में इस तरह की उत्कृष्टता को पहचानने के उद्देश्य से ये पदक स्थापित किया गया था.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के 12 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से किया जाएगा सम्मानित

चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस विभाग की एक महिला पुलिस अधिकारी सहित तीन अधिकारियों को जांच में उत्कृष्टता के लिए केंद्रीय गृह मंत्री पदक 2020 से सम्मानित किया गया है. इस प्रतिष्ठित पदक के लिए देश भर से चुने गए 121 पुलिसकर्मियों में से हरियाणा पुलिस के तीन अधिकारियों को चुना गया.

दुष्कर्म मामले में तेजी से की कार्रवाई

पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पदक पाने वालों में पुलिस अधीक्षक कैथल शशांक कुमार सावन, उप-निरीक्षक अनिल कुमार और लेडी सब-इंस्पेक्टर रीटा रानी शामिल हैं. वर्तमान एसपी कैथल शशांक कुमार सावन को झज्जर जिले में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म मामले में तेजी से जांच करने के लिए सम्मानित किया है.

इसलिए किया गया इन्हें सम्मानित

तत्कालीन एएसपी सावन ने आधुनिक तकनीक से जांच पूरी कर महज 6 दिनों के भीतर आरोप पत्र दायर किया, जिसके परिणामस्वरूप अदालत द्वारा ठोस साक्ष्य और गवाहों के बयानों के तहत सुनवाई करते हुए आरोपी को दोषी ठहराया. इसके अतिरिक्त, फरीदाबाद में तैनात एसआई अनिल कुमार और पंचकूला में तैनात महिला एसआई रीटा रानी को भी जांच में उत्कृष्टता के लिए इस पदक से सम्मानित किया गया है.

डीजीपी हरियाणा ने दी बधाई

डीजीपी हरियाणा मनोज यादव ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर सावन सहित तीनों पुलिस अधिकारियों को बधाई दी और भविष्य में और अधिक सफलता की कामना की. उल्लेखनीय है कि अपराध की जांच के उच्च पेशेवर मानकों को बढ़ावा देने और जांच अधिकारियों द्वारा जांच में इस तरह की उत्कृष्टता को पहचानने के उद्देश्य से ये पदक स्थापित किया गया था.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के 12 पुलिस अधिकारियों को राष्ट्रपति पुलिस पदक से किया जाएगा सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.