ETV Bharat / state

कोरोना वायरस पर हरियाणा पुलिस की एडवाइजरी,दस्ताने और मास्क पहनने को कहा - corona virus haryana

हरियाणा में कोरोना वायरस से बचाव के लिए पुलिस कर्मचारियों को मास्क और दस्ताने पहनकर ड्यूटी करने को कहा गया है. अधिकतर पुलिस कर्मचारी सार्वजनिक स्थानों पर ड्यूटी करते हैं, जिस कारण उनके कोरोना वायरस की चपेट में आने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता.

कोरोना वायरस पर हरियाणा पुलिस की एडवाइजरी
कोरोना वायरस पर हरियाणा पुलिस की एडवाइजरी
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 9:27 PM IST

चंडीगढ़: पूरा विश्व इस वक्त कोरोना वायरस के खतरे से जूझ रहा है. इस जानलेवा वायरस (कोविड19) के बढ़ते मामलों के देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो चुका है. वहीं दूसरी तरफ बढ़ते खतरे को देखते हुए हरियाणा पुलिस भी अलर्ट पर है.

हरियाणा में कोरोना वायरस से बचाव के लिए पुलिस कर्मचारियों को मास्क और दस्ताने पहनकर ड्यूटी करने को कहा गया है. अधिकतर पुलिस कर्मचारी सार्वजनिक स्थानों पर ड्यूटी करते हैं, जिस कारण उनके कोरोना वायरस की चपेट में आने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता.

haryana police issued advisory
कोरोना वायरस पर हरियाणा पुलिस की एडवाइजरी

कोरोना वायरस पर हरियाणा पुलिस अलर्ट

हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क की ओर से ट्वीट और पत्र के जरिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो अपने स्टाफ से मास्क और दस्ताने पहनवाकर ड्यूटी करने को कहें. सभी पुलिस आयुक्त, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षकों, पुलिस महानिरीक्षकों और उप महानिरीक्षकों के साथ अन्य अधिकारियों से कहा गया है कि वो सरकार के इन निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करें.

haryana police issued advisory
कोरोना वायरस पर हरियाणा पुलिस की एडवाइजरी

हरियाणा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

वहीं एडीजीपी ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज को भी रखा है. पुलिस अधिकारियों से कहा गया है कि वो ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों के लिए दस्ताने व मास्क का इंतजाम करें. बता दें कि राज्य में करीब डेढ़ सौ संदिग्ध केस कोरोना वायरस के पाए गए, लेकिन अभी तक चिंता की कोई बात सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़िए: कोरोना वायरस और हरियाणा विधानसभा का कनेक्शन, कांग्रेसी विधायक ने बताई सरकार की चाल

दूसरी तरफ केरल, तेलंगाना, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संदिग्ध पाए गए हैं. अकेले उत्तरप्रदेश से छह संदिग्ध मामले मिले हैं. सभी संदिग्ध मरीजों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नमूने परीक्षण के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे भेजे गए हैं.

चंडीगढ़: पूरा विश्व इस वक्त कोरोना वायरस के खतरे से जूझ रहा है. इस जानलेवा वायरस (कोविड19) के बढ़ते मामलों के देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो चुका है. वहीं दूसरी तरफ बढ़ते खतरे को देखते हुए हरियाणा पुलिस भी अलर्ट पर है.

हरियाणा में कोरोना वायरस से बचाव के लिए पुलिस कर्मचारियों को मास्क और दस्ताने पहनकर ड्यूटी करने को कहा गया है. अधिकतर पुलिस कर्मचारी सार्वजनिक स्थानों पर ड्यूटी करते हैं, जिस कारण उनके कोरोना वायरस की चपेट में आने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता.

haryana police issued advisory
कोरोना वायरस पर हरियाणा पुलिस की एडवाइजरी

कोरोना वायरस पर हरियाणा पुलिस अलर्ट

हरियाणा के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) नवदीप सिंह विर्क की ओर से ट्वीट और पत्र के जरिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो अपने स्टाफ से मास्क और दस्ताने पहनवाकर ड्यूटी करने को कहें. सभी पुलिस आयुक्त, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षकों, पुलिस महानिरीक्षकों और उप महानिरीक्षकों के साथ अन्य अधिकारियों से कहा गया है कि वो सरकार के इन निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन करें.

haryana police issued advisory
कोरोना वायरस पर हरियाणा पुलिस की एडवाइजरी

हरियाणा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

वहीं एडीजीपी ने अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज को भी रखा है. पुलिस अधिकारियों से कहा गया है कि वो ड्यूटी करने वाले पुलिस कर्मियों के लिए दस्ताने व मास्क का इंतजाम करें. बता दें कि राज्य में करीब डेढ़ सौ संदिग्ध केस कोरोना वायरस के पाए गए, लेकिन अभी तक चिंता की कोई बात सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़िए: कोरोना वायरस और हरियाणा विधानसभा का कनेक्शन, कांग्रेसी विधायक ने बताई सरकार की चाल

दूसरी तरफ केरल, तेलंगाना, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संदिग्ध पाए गए हैं. अकेले उत्तरप्रदेश से छह संदिग्ध मामले मिले हैं. सभी संदिग्ध मरीजों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नमूने परीक्षण के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे भेजे गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.