चंडीगढ़: एक दिन की राहत के बाद तेल की कीमतों में फिर उछाल देखने को मिला है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (delhi petrol price) में 26 पैसे की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल का दाम अब 93.94 रुपये हो गया है. इसी के साथ डीजल (delhi diesel price) के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. 28 पैसे प्रति लीटर के उछाल के बाद डीजल का दाम 84.89 रुपये हो गया है.
हरियाणा में भी बढ़े तेल के दाम
हरियाणा में भी तेल के दामों में उछाल आया है. प्रदेश में पेट्रोल (haryana petrol price) के दाम 91.31 से बढ़कर 91.41 प्रति लीटर हो गया है. वहीं डीजल के रेट में 15 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद डीजल (haryana diesel price) का दाम 85.12 रुपये प्रति लीटर हो गया है. चलिए आपको अब हरियाणा के कुछ बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम बताते हैं.
शहर | पेट्रोल (प्रति लीटर) | डीजल (प्रति लीटर) |
फरीदाबाद | 92.11 रुपये | 85.77 रुपये |
गुरुग्राम | 91.79 रुपये | 85.47 रुपये |
अंबाला | 91.41 रुपये | 84.12 रुपये |
करनाल | 91.12 रुपये | 84.84 रुपये |
भिवानी | 92.42 रुपये | 85.04 रुपये |
सोनीपत | 91.46 रुपये | 84.15 रुपये |
फतेहाबाद | 92.26 रुपये | 85.89 रुपये |
कैसे तय होती है तेल की कीमत?
विदेशी मुद्रा के अंतर के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (crude oil) की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. इन्हीं मानकों के आधार पर रोज पेट्रोल रेट और डीजल रेट तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं. ये डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं. वो खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं. पेट्रोल रेट और डीजल रेट में यह कॉस्ट भी जुड़ती है.
ये भी पढे़ं- 28 मई को ये था पेट्रोल-डीजल का दाम, क्लिक करें