चंडीगढ़: हरियाणा में एक दिन की राहत के बाद आज फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Haryana Petrol Diesel Price) में बढ़ोतरी हुई है. 28 जून को हरियाणा में पेट्रोल की कीमत 95.60 रुपये प्रति लीटर थी, वहीं आज यानी 29 जून को प्रदेश में पेट्रोल का रेट 95.95 रुपये प्रति लीटर हो गया है. पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसी तरह, प्रदेश में डीजल का रेट भी बढ़ा है. कल प्रति लीटर डीजल की कीमत 88.96 रुपये थी, तो आज 89.94 रुपये प्रति लीटर हो गई है. डीजल का रेट 28 पैसे बढ़ा गया है.
चंडीगढ़ में पेट्रोल-डीजल का रेट?
हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Chandigarh Petrol Diesel Price) में इजाफा हुआ है. सोमवार (28 जून) को यूटी में पेट्रोल की कीमत 94.69 रुपये प्रति लीटर थी, तो आज मंगलवार के दिन पेट्रोल का रेट 34 पैसे बढ़कर 95.03 हो गया है. इसी तरह डीजल के रेट में 27 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. डीजल का रेट कल 88.54 रुपये प्रति लीटर था, तो आज 88.81 रुपये हो गया है.
ये भी पढे़ं- Haryana Weather Update: हरियाणा में आज आसमान से बरसेगी आग, इन बातों का रखें ध्यान
कैसे तय होती है तेल की कीमत?
विदेशी मुद्रा के अंतर के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की कीमतों में बदलाव होता है. इन्हीं मानकों के आधार पर रोज पेट्रोल रेट और डीजल रेट तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं. ये डीलर पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग हैं. वो खुद को खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल बेचते हैं. पेट्रोल रेट और डीजल रेट में ये कॉस्ट भी जुड़ती है.