चंडीगढ़: हरियाणा में पहले चरण का मतदान आज है. मतदान को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. हरियाणा में तीन चरणों के तहत होने वाले पंचायत चुनावों के पहले चरण में ब्लॉक समिति और जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान है. सरपंच और पंच की वोटिंग 2 नवंबर को होगी.
आज 9 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा. सभी 9 जिलों में 1273 मतदान केंद्र संवेदनशील तथा 1651 मतदान केंद्र अति संवेदनशील घोषित किये गये हैं. सुरक्षा की दृष्टि से इस दौरान करीब 20 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. हरियाणा राज्य चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पहले चरण के चुनाव में पंच, सरपंच और पंचायत समिति के साथ-साथ जिला परिषद के सदस्यों के लिए कुल 34 हजार 371 उम्मीदवार मैदान में हैं. जिसमें से 19175 पुरुष और 15196 महिला उम्मीदवार हैं.
यमुनानगर के जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी शंकरलाल ने बताया कि 30 अक्टूबर को जिला परिषद एवं ब्लॉक समिति का चुनाव होगा. एवं 2 नवंबर को पंच व सरपंचों के चुनाव होंगे. यमुनानगर जिले में 490 ग्राम पंचायते हैं. 490 ग्राम पंचायतों में से 40 सरपंच सर्वसम्मति से चुने गए हैं. 449 पंचायतों में चुनाव होगा. 3841 पंच के पदों में से 2610 पंच निर्विरोध चुने गए हैं. उन्होंने बताया कि 1128 पदों के लिए चुनाव होगा.
जिला परिषद के 18 वार्डों के लिए 669 बूथों पर चुनाव होगा. इसके लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गये हैं. यमुनानगर जिले में 126 बूथ अति संवेदनशील और 101 बूथ संवेदनशील हैं. ब्लॉक समिति के 7 ब्लॉकों में 139 पदों के लिए चुनाव है, जिनमें से तीन सदस्य सर्वसम्मति से चुने गए हैं. 64 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे, जिनके साथ पुलिस की टुकड़ी उपलब्ध रहेगी, जो किसी भी तरह के बूथ पर दिक्कत आने पर उसका समाधान करेंगे