चंडीगढ़: हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार को सिर से लेकर पैर तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई सरकार बताया है. शराब, रजिस्ट्री, भर्ती, CET, अमृत योजना, सफाई ठेकों समेत अनगिनत घोटालों के बाद अब आयुष्मान योजना को भी घोटाला बताया है. इस घोटाले का खुलासा खुद कैग की रिपोर्ट में हुआ है.
ये भी पढ़ें: भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को राक्षस कहने वाले बयान पर रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ पुलिस से शिकायत
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि रिपोर्ट में बताया गया है कि हरियाणा में इस योजना के तहत मृत लोगों का इलाज किया गया. अब सरकार का कहना है कि प्रतिवर्ष 3 लाख रुपये से कम आय वाले 38 लाख परिवारों को आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाया जाएगा. हरियाणा में कुल 55 लाख परिवार है. यानी उनमें से 70 फीसदी परिवार की आय 3 लाख सालाना से कम है.
-
विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस कानून व्यवस्था व नूंह हिंसा और बाढ़ की वजह से हुए भारी नुकसान के साथ ही बेरोजगारी व CET पर्चे में धांधलियां, परिवार पहचान पत्र की परेशानियां, कर्मचारियों व क्लर्कों के वेतनमान, शिक्षा की चिंताजनक स्थिति समेत आदि मुद्दों को जोर शोर से उठाएगी। pic.twitter.com/b655V0zMu9
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) August 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस कानून व्यवस्था व नूंह हिंसा और बाढ़ की वजह से हुए भारी नुकसान के साथ ही बेरोजगारी व CET पर्चे में धांधलियां, परिवार पहचान पत्र की परेशानियां, कर्मचारियों व क्लर्कों के वेतनमान, शिक्षा की चिंताजनक स्थिति समेत आदि मुद्दों को जोर शोर से उठाएगी। pic.twitter.com/b655V0zMu9
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) August 18, 2023विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस कानून व्यवस्था व नूंह हिंसा और बाढ़ की वजह से हुए भारी नुकसान के साथ ही बेरोजगारी व CET पर्चे में धांधलियां, परिवार पहचान पत्र की परेशानियां, कर्मचारियों व क्लर्कों के वेतनमान, शिक्षा की चिंताजनक स्थिति समेत आदि मुद्दों को जोर शोर से उठाएगी। pic.twitter.com/b655V0zMu9
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) August 18, 2023
इसका मतलब हुआ कि प्रदेश की 70 फीसदी आबादी की प्रति व्यक्ति आय 60 हजार रुपये से भी कम है. यानी 2014 से पहले पूरे प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय के मामले में नंबर वन पर रहे हरियाणा को गठबंधन सरकार ने बीमारू राज्यों की कगार पर पहुंचा दिया है. भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी लगातार गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं पर अंकुश लगा रही है. केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले 405 करोड़ रुपये प्रदेश की गठबंधन सरकार खर्च कर ही नहीं पाई. 1, 30, 879 मकान की ग्रांट को सरकार ने सरेंडर कर दिया.
ये भी पढ़ें: जेजेपी ने रणदीप सुरेजवाला को राक्षस वाले बयान पर भेजा लीगल नोटिस, 15 दिन में माफी मांगने को कहा
हुड्डा ने कहा कि बीएलसी के तहत केंद्र सरकार द्वारा 47, 116 मकान के लिए जो फंड जारी किया गया था, उसमें से सिर्फ 4459 मकान ही बनकर तैयार हो पाए हैं. केंद्र की योजनाओं को सिरे चढ़ाना तो दूर मौजूदा सरकार ने कांग्रेस कार्यकाल के दौरान शुरू हुई आवास योजनाओं को भी बंद कर दिया. कांग्रेस ने गरीब परिवारों के लिए 100-100 गज के प्लॉट आवंटन और मकान बनाने की योजना शुरू की थी. जिसे बीजेपी ने सत्ता में आते ही बंद कर दिया था. इतना ही नहीं गरीब परिवारों को मिलने वाले मकानों के रेट में भी बीजेपी सरकार ने 20 फीसदी तक बढ़ोतरी कर दी.