चंडीगढ़: किसानों का दिल्ली कूच जारी है. वहीं अब पंजाब और हरियाणा के बीच लगने वाले शंभू बॉर्डर और सद्दोपुर बॉर्डर को भी पुलिस ने खोल दिया है. अंबाला एसपी राजेश कालिया ने जानकारी देते हुए कहा कि अब पंजाब और हरियाणा के बीच किसी को भी यात्रा करने से नहीं रोका जाएगा. यात्री आसानी से यात्रा कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें- जींद से दिल्ली की तरफ बढ़ रहा है पंजाब के किसानों का 50 किलोमीटर लंबा काफिला
गौरतलब है कि किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए हरियाणा और पंजाब की सभी सीमाओं को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद से पंजाब और हरियाणा के बीच आम लोगों की आवाजाही भी बिल्कुल बंद हो गई थी. अब अंबाला एसपी राजेश कालिया ने बताया कि सभी हरियाणा और पंजाब के बीच सभी जगह से बैरिकेडिंग हटाई जा रही है.