ETV Bharat / state

Haryana Nuh Violence: हिंसा के बाद नूंह में कानून व्यवस्था संभालेंगे तेजतर्रार IAS ऑफिसर अजीत बालाजी जोशी, आदेश जारी - IAS officer Ajit Balaji Joshi posted in Nuh

नूंह में हिंसा की आग ने हरियाणा के 8 जिलों को अपनी चपेट में लिया. कई जिलों में शांति बनाए रखने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कई जिलों में धारा 144 लागू है. इस बीच हरियाणा सरकार ने तेजतर्रार IAS ऑफिसर अजीत बालाजी जोशी को दंगाग्रस्त नूंह जिले की कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी है. आखिर अजीत बालाजी जोशी कौन हैं, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (IAS officer Ajit Balaji Joshi in Nuh)

IAS officer Ajit Balaji Joshi posted in Nuh
अजीत बालाजी जोशी को नूंह जिले की कानून व्यवस्था संभालने की जिम्मेदारी
author img

By

Published : Aug 3, 2023, 6:51 AM IST

चंडीगढ़: मौजूदा समय में हरियाणा के कुछ जिले दंगों के दौर से गुजर रहे हैं. सबसे ज्यादा दंगाग्रस्त नूंह जिले की स्थिति बिगड़ी हुई है. यहां पर प्रशासन दंगों को कंट्रोल करने में नाकाम साबित हो रहा है. ऐसी स्थिति में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सीनियर आईएएस अधिकारी और मौजूदा समय में एचएसवीपी के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर अजीत बालाजी जोशी पर भरोसा जताया है. इसके साथ ही अजीत बालाजी जोशी को नूंह जिले की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियुक्त किया है. हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की तरफ से जारी आदेश में अजीत बालाजी जोशी को तुरंत नूंह पहुंचने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें: नूंह हिंसा के लिए क्या कांग्रेस विधायक मामन खान जिम्मेदार? सुनिए मोनू मानेसर पर दिया वो पुराना बयान, जिस पर मचा है बवाल

हरियाणा शहर विकास प्राधिकरण पिछले काफी समय से वित्तीय संकट से जूझ रहा था. सरकार एचएसवीपी से जुड़े जमींदारों और ठेकेदारों को पेमेंट नहीं कर पा रही थी. जमींदार दर-दर भटक रहे थे तो वहीं ठेकेदारों ने पुरानी पेमेंट नहीं होने पर आगे काम करने से इनकार कर दिया था. उस समय भी सीएम मनोहर लाल ने सीनियर आईएएस अधिकारी अजीत बालाजी जोशी पर भरोसा जताते हुए उनको एचएसवीपी का चीफ एडमिनिस्ट्रेटर लगाया था. अजीत बालाजी जोशी भी मुख्यमंत्री की उम्मीदों पर खरे उतरे. जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्होंने एचएसवीपी को वित्तीय संकट से तो उभारा ही, साथ ही हरियाणा भर में सेक्टरों का विस्तार भी कर दिया.

IAS officer Ajit Balaji Joshi handling law and order in Nuh
अजीत बालाजी जोशी संभालेंगे दंगाग्रस्त नूंह जिले की कानून व्यवस्था.

बता दें कि, नूंह में हुई सांप्रदायिक झड़प में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है. नूंह हिंसा के कारण प्रदेश के आठ जिलों में धारा 144 लागू है, ताकि हिंसा का दौर फिर से शुरू न हो जाए. कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं. केंद्र सरकार की ओर से प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भेजे गए हैं. प्रदेश में पैरामिलिट्री फोर्स की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं. वहीं, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, नूंह हिंसा अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में कुल 44 एफआईआर दर्ज हैं. वहीं, हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल ने कहा कि, नूंह हिंसा की जांच एसआईटी करेगी.

  • मैं किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दूंगा...
    नूंह की घटना के हर एक अपराधी को कानून के माध्यम से उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।

    और वहां हुए हर एक नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही होगी और उन्हीं से उसकी वसूली भी करवाई जाएगी।

    — Manohar Lal (@mlkhattar) August 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: नूंह हिंसा पर बोले हरियाणा के सीएम- दंगाइयों से होगी नुकसान की भरपाई, मोनू मानेसर पर कही ये बड़ी बात

सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि, किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को नहीं बिगड़ने देंगे. नूंह की घटना के हर एक अपराधी को कानून के माध्यम से उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा और वहां हुए हर एक नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही होगी और उन्हीं से उसकी वसूली भी करवाई जाएगी.

सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि, किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने देंगे. नूंह की घटना के हर एक अपराधी को कानून के माध्यम से उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा और वहां हुए हर एक नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही होगी और उन्हीं से उसकी वसूली भी करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: NUH : 79% मुस्लिम आबादी वाले देश के सबसे पिछड़े जिले में पहले भी हुई है हिंसा, लेकिन इतने कभी नहीं बिगड़े हालात

चंडीगढ़: मौजूदा समय में हरियाणा के कुछ जिले दंगों के दौर से गुजर रहे हैं. सबसे ज्यादा दंगाग्रस्त नूंह जिले की स्थिति बिगड़ी हुई है. यहां पर प्रशासन दंगों को कंट्रोल करने में नाकाम साबित हो रहा है. ऐसी स्थिति में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सीनियर आईएएस अधिकारी और मौजूदा समय में एचएसवीपी के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर अजीत बालाजी जोशी पर भरोसा जताया है. इसके साथ ही अजीत बालाजी जोशी को नूंह जिले की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियुक्त किया है. हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल की तरफ से जारी आदेश में अजीत बालाजी जोशी को तुरंत नूंह पहुंचने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें: नूंह हिंसा के लिए क्या कांग्रेस विधायक मामन खान जिम्मेदार? सुनिए मोनू मानेसर पर दिया वो पुराना बयान, जिस पर मचा है बवाल

हरियाणा शहर विकास प्राधिकरण पिछले काफी समय से वित्तीय संकट से जूझ रहा था. सरकार एचएसवीपी से जुड़े जमींदारों और ठेकेदारों को पेमेंट नहीं कर पा रही थी. जमींदार दर-दर भटक रहे थे तो वहीं ठेकेदारों ने पुरानी पेमेंट नहीं होने पर आगे काम करने से इनकार कर दिया था. उस समय भी सीएम मनोहर लाल ने सीनियर आईएएस अधिकारी अजीत बालाजी जोशी पर भरोसा जताते हुए उनको एचएसवीपी का चीफ एडमिनिस्ट्रेटर लगाया था. अजीत बालाजी जोशी भी मुख्यमंत्री की उम्मीदों पर खरे उतरे. जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्होंने एचएसवीपी को वित्तीय संकट से तो उभारा ही, साथ ही हरियाणा भर में सेक्टरों का विस्तार भी कर दिया.

IAS officer Ajit Balaji Joshi handling law and order in Nuh
अजीत बालाजी जोशी संभालेंगे दंगाग्रस्त नूंह जिले की कानून व्यवस्था.

बता दें कि, नूंह में हुई सांप्रदायिक झड़प में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है. नूंह हिंसा के कारण प्रदेश के आठ जिलों में धारा 144 लागू है, ताकि हिंसा का दौर फिर से शुरू न हो जाए. कुछ इलाकों में इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं. केंद्र सरकार की ओर से प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भेजे गए हैं. प्रदेश में पैरामिलिट्री फोर्स की 20 कंपनियां तैनात की गई हैं. वहीं, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने कहा कि, नूंह हिंसा अब तक 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में कुल 44 एफआईआर दर्ज हैं. वहीं, हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल ने कहा कि, नूंह हिंसा की जांच एसआईटी करेगी.

  • मैं किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने नहीं दूंगा...
    नूंह की घटना के हर एक अपराधी को कानून के माध्यम से उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।

    और वहां हुए हर एक नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही होगी और उन्हीं से उसकी वसूली भी करवाई जाएगी।

    — Manohar Lal (@mlkhattar) August 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें: नूंह हिंसा पर बोले हरियाणा के सीएम- दंगाइयों से होगी नुकसान की भरपाई, मोनू मानेसर पर कही ये बड़ी बात

सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि, किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को नहीं बिगड़ने देंगे. नूंह की घटना के हर एक अपराधी को कानून के माध्यम से उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा और वहां हुए हर एक नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही होगी और उन्हीं से उसकी वसूली भी करवाई जाएगी.

सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि, किसी भी कीमत पर प्रदेश की शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को बिगड़ने देंगे. नूंह की घटना के हर एक अपराधी को कानून के माध्यम से उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा और वहां हुए हर एक नुकसान की भरपाई दंगाइयों से ही होगी और उन्हीं से उसकी वसूली भी करवाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: NUH : 79% मुस्लिम आबादी वाले देश के सबसे पिछड़े जिले में पहले भी हुई है हिंसा, लेकिन इतने कभी नहीं बिगड़े हालात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.