चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी प्रोजेक्ट डायरेक्टर राकेश गुप्ता ने विकास एवं पंचायत विभाग, कृषि, आबकारी एवं कराधान, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, मुख्य प्रशासक मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को नोडल ऑफिसर सहित 10 दिसंबर को रिर्पोट सहित पेश होने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आगामी बैठक 20 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. इसके अलावा जिन विभागों की कार्यप्रणाली के स्कोर में कमी दर्ज हुई है, उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि 66 प्रतिशत से कम स्कोर वाले नोडल अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
सीएम के निर्देश
प्रोजेक्ट डायरेक्टर मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी राकेश गुप्ता ने कहा है कि अधिकारी सीएम विंडो पोर्टल एवं सोशल मीडिया ग्रीवेंसिस पर आई शिकायतों को गंभीरता से लेकर उनका तुरंत निपटारा सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इन शिकायतों पर पूरा ध्यान देने के निर्देश दिए हैं. प्रोजेक्ट डायरेक्टर राकेश गुप्ता प्रदेश भर के नोडल अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने विशेषकर भ्रष्टाचार के मामलों में सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी सीएम विंडो की लम्बित शिकायतों को प्राथमिकता दें ओर नोडल अधिकारी दिन में दो बार शिकायतों को अवश्य देखें.
10 दिसंबर को जमा करनी होगी रिपोर्ट
राकेश गुप्ता ने विकास एवं पंचायत विभाग, कृषि, आबकारी एवं कराधान, शहरी स्थानीय निकाय विभाग, मुख्य प्रशासक मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को नोडल ऑफिसर सहित 10 दिसम्बर को रिर्पोट सहित पेश होने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आगामी बैठक 20 दिसम्बर को आयोजित की जाएगी. इस बैठक में 15 दिसम्बर तक किए कार्य का स्कोर बारीकी से जांचा जाएगा. इसलिए अधिकारी पूरी लगन के साथ कार्य करें.
ये भी पढ़ेंः चंडीगढ़: कॉमन मिनिमम प्रोग्राम कमेटी की हुई बैठक, BJP-JJP के घोषणा पत्रों को किया गया स्टडी
66 प्रतिशत से कम स्कोर वालों पर कार्रवाई
गुप्ता ने जिन विभागों की कार्यप्रणाली के स्कोर में कमी दर्ज हुई है, उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि 66 प्रतिशत से कम स्कोर वाले नोडल अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने सीएम विंडो पर आई शिकायतों की सुनवाई करते हुए कहा कि साल 2019 के दौरान अब तक एक लाख 31 हजार शिकायतें आई है. उनमें से 95 हजार 952 शिकायतों का निपटान किया गया है और 8 हजार से अधिक पर कार्य प्रगति पर है. शेष पर तेजी से कार्रवाई करते हुए आगामी बैठक से पूर्व निपटान सुनिश्चित करें.
सीएम विंडो पर पैनी नजर
उन्होंने आबकारी एवं कराधान विभाग के नोडल आफिसर को बैठक में भाग न लेने पर स्पष्टीकरण जारी किया. उन्होंने सिंचाई विभाग की शिकायत पर नहर के साथ होदी बनाकर पानी की चोरी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की शिकायत की सुनवाई करते हुए नोडल अधिकारी को तुरन्त प्रभाव से विजिलेंस को रिकार्ड उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी प्रोजेक्ट डायरेक्टर राकेश गुप्ता ने सीएम विंडो पर आई शिकायतों का बेहतर निपटान करने पर नवीनीकरण एवं अक्षय उर्जा विभाग, रोजगार एवं स्वास्थ्य विभाग को प्रशस्ति पत्र देने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंः- स्वाइल फ्लू से लड़ने के लिए गुरुग्राम तैयार, रैपिड रिस्पॉन्स टीम का हुआ गठन