कुरुक्षेत्र में ड्राइव-थ्रू वैक्सीनेशन
कोरोना को मात देने के लिए कुरुक्षेत्र प्रशासन की कोशिशें लगातार जारी हैं. कुरुक्षेत्र में आज गाड़ी में बैठे-बैठे ही लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा.
हरियाणा में महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
हरियाणा में तेल कंपनियों ने आज फिर पेट्रोल और डीजल के रेट में बढ़ोतरी की है. प्रदेश में पेट्रोल 10 पैसे और डीजल 9 पैसे प्रतिलीटर महंगा हो गया. एक दिन की राहत के बाद आज फिर पेट्रोल पंपों पर लोगों की जेब पर इसका असर दिखाई देगा.
नीरज चौपड़ा और बजरंग पूनिया से बड़ी आस
टोक्यो ओलंपिक 2020 में 7 अगस्त को हरियाणा के दो खिलाड़ी नीरज चौपड़ा और बजरंग पूनिया एक्शन में दिखेंगे. दोनों खिलाड़ियों के पास पदक जीतकर टोक्यो ओलंपिक का शानदार अंत करने का बेहतरीन मौका है.
Tokyo Olympics Day 16: आज का शेड्यूल, शानदार अंत करने का बेहतरीन मौका
टोक्यो ओलंपिक 2020 में आज भारतीय टीम के खिलाड़ी तीन अलग-अलग स्पोर्ट्स के 3 इवेंट एथलेटिक्स, गोल्फ और पहलवानी में एक्शन में दिखेंगे. ऐसे में सबसे खास बात ये है कि इसमें से हर इवेंट में भारत के पास पदक जीतकर टोक्यो ओलंपिक का शानदार अंत करने का बेहतरीन मौका है.
भाजपा अध्यक्ष नड्डा आज से यूपी के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे और इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संगठनात्मक बैठकें करेंगे, जिसमें विधायक और सांसद से लेकर केंद्रीय मंत्री तक शामिल होंगे.
पीएम मोदी आज MP में PMGKAY के लाभार्थियों के साथ करेंगे बातचीत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुबह 11 बजे बातचीत करेंगे. इस योजना के बारे में अधिक जागरूकता पैदा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक गहन अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति छूट न जाए.
राष्ट्रपति भवन में आज होगी चाय पर चर्चा, प्रधानमंत्री मोदी भी रहेंगे मौजूद
राष्ट्रपति भवन में आज चाय पर चर्चा होगी. इस चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे.
अभिनेत्री गहना वशिष्ठ की जमानत याचिका पर आज सुनवाई करेगी मुंबई की सत्र अदालत
पोर्नोग्राफी केस में अभिनेत्री गहना वशिष्ठ की जमानत याचिका पर आज मुंबई की सत्र अदालत सुनवाई करेगी. बीते दिनों अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की कंपनी के तीन से चार प्रोड्यूसर्स और गहना वशिष्ठ के खिलाफ मुंबई के मालाड इलाके के मालवानी थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. वहीं, बॉम्बे हाईकोर्ट ने पोर्नोग्राफी मामले में सुनवाई गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी थी.
आज से फिर रफ्तार पकड़ेगी तेजस
देश की पहली कॉरपोरेट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन 7 अगस्त से लखनऊ से नई दिल्ली के बीच फिर शुरु हो जाएगा. बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में आईआरसीटीसी ने बीते चार अप्रैल से तेजस का संचालन अगले आदेश तक रद्द कर दिया था.