फरीदाबाद नगर निगम कार्यालय पर होगा विरोध प्रदर्शन
फरीदाबाद के 60 फुट रोड पर जलभराव की समस्या को लेकर कॉलोनी के लोग आज नगर निगम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. बारिश के मौसम में अक्सर इस कॉलोनी में पानी भर जाता है. स्थानीय लोग नगर निगम से इस परेशानी को हल करने की मांग कर रहे हैं.
देश में आज से मल्टीप्लेक्स खुलेंगे
देश में आज से मल्टीप्लेक्स खुलेंगे. शुरुआत में हॉलीवुड-रीजनल फिल्में रिलीज होंगी. हिंदी फिल्मों के लिए अभी इंतजार करना होगा. इससे पहले कोरोना के मामले बढ़ने पर मल्टीप्लेक्स को बंद कर दिया गया था.
CBSE का 10वीं का रिजल्ट आज
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) आज 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है. सूत्रों के मुताबिक सीबीएसई देश भर के 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स का रिजल्ट एक साथ जारी कर सकता है.
पेगासस और दूसरे मुद्दों पर विपक्षी नेताओं की बैठक आज
पेगासस और दूसरे मुद्दों पर विपक्षी दलों के नेताओं की सुबह 9:45 बजे बैठक होगी. विपक्षी दलों का मानना है कि सरकार मनमाने तरीके से पेगासस जैसी एजेंसी से उन पर नज़र रखी रही है. जो सही नहीं है.
Tokyo Olympics 2020 Day 8: भारत का आज का शेड्यूल
टोक्यो ओलंपिक का आज 8वां दिन है. 8वां दिन भारत के लिए बेहद खास है, क्योंकि आज के दिन भारत को तीन महिला खिलाड़ियों से तीन मेडल मिलने की उम्मीद है. स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी के अलावा निशानेबाज मनु भाकर से भी मेडल की उम्मीद है. इनके अलावा बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन क्वार्टर फाइनल का मुकाबला जीतते ही मेडल पक्का कर लेंगी. इसके अलावा पीवी सिंधु अंतिम-8 मुकाबले में उतरेंगी. एथलेटिक्स में दुती चंद अपने अभियान का आगाज करेंगी.