1.आज से शुरू होगा हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है. बीएसी की बैठक ग्यारह बजे होगी. कांग्रेस का विधानसभा मार्च डेढ़ बजे शुरू होगा वहीं दो बजे बजट सत्र शुरू होगा.
2.विधानसभा में भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का होगा अनावरण
हरियाणा विधानसभा परिसर में स्थापित डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा का अनावरण आज दोपहर 12 बजे होगा. ये अनावरण विधानसभा स्पीकर ज्ञान चन्द गुप्ता की अध्यक्षता में किया जाएगा. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहेंगे.
3.टप्पल में अखिलेश यादव करेंगे किसान महापंचायत
यूपी के टप्पल में आज किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. इस महापंचायत में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शामिल होंगे. इसमें करीब 20 हजार किसानों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.
4.टीएमसी आज कर सकती है अपने उम्मीदवारों का ऐलान
बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस एक साथ 294 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है.
5.पीएम मोदी स्वीडन के PM के साथ वर्चअल समिट में होंगे शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफेन के साथ वर्चुअल समिट में शामिल होंगे. दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे.
6. पीएम मोदी को आज इस अवार्ड से किया जाएगा सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्लोबल एनर्जी एंड एनवायर्नमेंट लीडरशिप अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.
7.रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टूर्नामेंट शुरू
छत्तीसगढ़ के रायपुर में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत होगी. इसमें कई देशी-विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे.
8. भारत और इंग्लैंड के आखिरी टेस्ट मैच का दूसरा दिन
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे आखिरी और चौथे टेस्ट मैच का दूसरा दिन है. पहले दिन मेहमान टीम 205 रनों पर सिमट गई थी.