1.किसान संगठनों की बैठक आज, आगे की रणनीति होगी तय
किसान आंदोलन का आज नौवां दिन है. सरकार के साथ सहमति नहीं बनने के बाद आज किसान संगठनों की अहम बैठक आयोजित की जाएगी. इस बैठक में किसान आगे की रणनीति तैयार करेंगे.
2.आज फरीदाबाद कूच करेंगे पलवल के किसान
पलवल के किसान आज फरीदाबाद में प्रवेश करेंगे. किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए पुलिस उन्हें पलवल में ही रोकने की कोशिश करेगी. इसके लिए पुलिस की ओर से नाकेबंदी की गई है.
3.आज प्रेस वार्ता करेंगे अभय चौटाला
इनेलो नेता अभय चौटाला आज प्रेस वार्ता करेंगे. वो करीब दोपहर 12.30 बजे प्रेस को संबोधित करेंगे. इस दौरान वो कृषि कानूनों और किसान आंदोलन पर सरकार को घेर सकते हैं.
4.कुमारी सैलजा आज करेंगी PC
हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा आज प्रेस वार्ता करेंगी. इस दौरान वो कई मुद्दों पर सरकार को घेर सकती हैं.
5.कोरोना को लेकर सर्वदलीय बैठक आज
देश में कोरोना की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार आज सर्वदलीय बैठक करेगी. कोरोना काल में दूसरी बार सरकार ने हालात पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इससे पहले 20 अप्रैल को पहली सर्वदलीय बैठक हुई थी.
6.बिहार दौरे पर आरएसएस प्रमुख
RSS प्रमुख मोहन भागवत आज दो दिवसीय दौरे पर बिहार जाएंगे. पटना में अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में वो शामिल होंगे. इसके अलावा मोहन भागवत पूर्वांचल के राज्यों के भी संगठन की बैठक में शामिल होंगे .
7.नौसेना दिवस आज
आज भारतीय नौसेना दिवस है. आज नौसेना के जाबाजों को याद किया जाएगा. 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय नौसेना की जीत के जश्न के रूप में नौसेना दिवस मनाया जाता है.
8.भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी-20 मुकाबला आज खेला जाएगा. ये मैच कैनबरा के मनुका ओवल में खेला जाएगा. वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से पराजित किया है .