हरियाणा में 7 निकायों के लिए होगा मतदान
हरियाणा में आज तीन नगर निगम, एक नगर परिषद और तीन नगर पालिकाओं के लिए 27 दिसंबर को मतदान होना है. मतदान सुबह 8 बजे से होगा. 30 दिसंबर को मतगणना होगी.
पीएम मोदी करेंगे 'मन की बात'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश की जनता से 'मन की बात' करेंगे. इस कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी ने ट्वीट करके लोगों से पूछा कि आपको क्या लगता है कि अगला साल कैसा जाएगा? 2021 में आप सबसे अधिक क्या देखते हैं? अपने जवाब को MyGov, NaMo App या 1800-11-7800 पर भेज सकते हैं.
किसान 'मन की बात' के दौरान थाली बजाएंगे
कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने रविवार को मन की बात के दौरान लोगों से ताली-थाली बजाने की अपील की है.
साबरमती से केवड़िया फिर शुरू होगी सी प्लेन सर्विस
गुजरात के साबरमती से केवड़िया के बीच बंद पड़ी सी प्लेन सर्विस आज से फिर शुरू होगी प्लेन के मेंटेनेंस के चलते यह सर्विस बंद थी.
रोहतक में किसानों के बीच होंगे चढूनी
हरियाणा किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी रोहतक के मकड़ौली टोल प्लाजा पर 11 बजे किसानों से रूबरू होंगे.
आप कार्यकर्ता करेंगे विधायक के घर का घेराव
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आज किसानों के समर्थन को लेकर विधायक प्रमोद विज के घर का घेराव करेंगे और ज्ञापन सौंपेंगे.