1.राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से संवाद करेंगे पीएम मोदी
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से संवाद करेंगे. कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से होगा, जिसमें देश भर से बाल पुरस्कार विजेता शामिल होंगे. कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 12 बजे से किया जाएगा.
2.महाराष्ट्र के अन्नदाताओं की रैली आज, शरद पवार भी होंगे शामिल
मुंबई के आजाद मैदान में आज किसान आंदोलन के समर्थन में विशेष रैली का आयोजन किया जा रहा है. ये रैली 11 बजे शुरू होगी और शरद पवार के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट, पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे भी रैली को संबोधित करेंगे.
3.हरियाणा से दिल्ली कूच करेंगे सैकड़ों किसान
26 जनवरी को किसान दिल्ली में ट्रैक्टर परेड निकालेंगे. परेड के लिए दिल्ली पुलिस ने किसान संगठनों को इजाजत दे दी है. परेड में शामिल होने के लिए किसान लगातार दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं. आज हरियाणा से सैकड़ों किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे.
4.आज आएगा बहुचर्चित महम कांड पर फैसला
बहुचर्चित महम कांड पर आज फैसला आने वाला है. रोहतक की अदालत में एडिशनल सेशन जज रितु वाईके आज फैसला सुनाएंगे कि इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला पर आईपीसी की धारा 302(हत्या) के तहत मामला चलेगा या नहीं.
5.ई-इपिक की शुरुआत करेगा चुनाव आयोग
देश के मतदाताओं को मतदाता दिवस के मौके पर इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टर्स फोटो आईडेंटिटी एप (ई-इपिक) का उपहार मिलेगा. इसकी मदद से मतदाता पहचान पत्र को डिजिटल रूप में रखा जा सकेगा
6.आज मनाया जाएगा मतदाता दिवस
आज देश भर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर देश भर में मतदाताओं को जागरूकता के कई कार्यक्रम किए जाएगे. बता दें कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है.
7.आज खुलेगा स्टोव क्राफ्ट का आईपीओ
रसोई के उपकरण बनाने वाली कंपनी स्टोव क्राफ्ट का इनिशियल IPO आज खुलेगा. आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 384-385 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ 25 जनवरी को खुलकर 28 जनवरी को बंद होगा.
8. धर्मांतरण विरोधी कानून की वैधता पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई
धर्मांतरण विरोधी कानून की वैधता पर इलाहाबाद हाई कोर्ट में आज सुनवाई होगी. हाई कोर्ट में दाखिल याचिकाओं में धर्मांतरण विरोधी कानून को संविधान के खिलाफ और गैर जरूरी बताते हुए इसे चुनौती दी गई है. इस सुनवाई पर मध्य प्रदेश की भो नजर होगी.