1. हरियाणा बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक आज
आज हरियाणा बीजेपी प्रदेश कार्यकरणी की अहम बैठक होगी. बैठक में पार्टी के बड़े नेताओं समेत प्रभारी भी मौजूद रहेंगे. सीएम और प्रदेश अध्यक्ष भी हिसार में होने वाली इस बैठक में ऑनलाइन जुड़ेंगे. वहीं बीजेपी के तमाम वरिष्ठ नेता 7 जगहों से बैठक में ऑनलाइन तरीके से जुड़ेंगे.
2. हिसार में ओपी धनखड़ का विरोध करेंगे किसान
आज हिसार में बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी. बैठक में शिरकत करने के लिए ओपी धनखड़ भी हिसार पहुंचेंगे. लेकिन किसानों ने बीजेपी नेताओं के विरोध का ऐलान किया. इस बैठक में चंडीगढ़ से भी वरिष्ठ बीजेपी नेता डिजिटल माध्यम से जुड़ेंगे.
3. कैथल में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के समर्थन में होगा प्रदर्शन
कैथल में ज्ञान विज्ञान समिति जिला कैथल के सदस्य इकट्ठा होकर लघु सचिवालय में धरना-प्रदर्शन करेंगे. यह प्रदर्शन आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के समर्थन में किया जाएगा. प्रदर्शनकारी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में कर्मचारियों को ना बदलने की मांग करेंगे.
4. जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ बैठक करेंगे पीएम
धारा-370 और धारा-35 हटने के बाद पहली बार केंद्र सरकार की जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ मीटिंग होगी. इसमें जम्मू-कश्मीर के भविष्य पर चर्चा होगी. इस बैठक को जम्मू-कश्मीर में जम्हूरियत कायम करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.
5. ताहिर हुसैन मामले पर होगी सुनवाई
दिल्ली हिंसा मामले में ताहिर हुसैन समेत दस आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के मामले पर आज सुनवाई होगी. सीएए के विरोध में हुई हिंसा में आरोपी है ताहिर हुसैन
6. ट्विटर के एमडी की लोनी बॉर्डर थाने में व्यक्तिगत रूप से होगी पेशी
गाजियाबाद में बुजुर्ग पिटाई मामले को लेकर ट्विटर के एमडी लोनी बॉर्डर थाने में व्यक्तिगत रूप से पेश होंगे. इस तरह के मामलों में ट्विटर की भूमिका को लेकर एमडी से पूछताछ की जाएगी
7. अदालत में पेश हो सकते हैं राहुल गांधी
अवमानना मामले में राहुल गांधी गुजरात में अदालत के सामने हो पेश सकते हैं. मोदी उपनाम को लेकर की गई टिप्पणी में गुजरात के एक विधायक द्वारा दायर आपराधिक मानहानि मामले में अंतिम बयान दर्ज कराने के लिए पेश हो सकते हैं.