1. डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस आज
आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर फरीदाबाद में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा शिरकत करेंगे. भारतीय जनसंघ के संस्थापक और इसके पहले अध्यक्ष डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में निधन हो गया था. भारतीय जनता पार्टी इस दिन को 'बलिदान दिवस' के रूप में मनाती है.
2. बीजेपी में बैठकों का दौर शुरू
चंडीगढ़ में हरियाणा भाजपा की छोटी टोली की बैठकों का सिलसिला आज सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगा. मंगलवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक भी हुई थी.
3. कांग्रेस पार्टी करेगी सदस्यता अभियान का शुभारंभ
चंडीगढ़ में हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा पार्टी की मजबूती के लिए सदस्यता अभियान का शुभारंभ करेंगी. इसी दौरान सैलजा संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगी.
4. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक होगी. बैठक में मंत्रिमंडल के विस्तार, जम्मू-कश्मीर के मुद्दे और कोरोना महामारी के कारण हुई मौत से संबंधित मुआवजे को लेकर भी चर्चा हो सकती है.
5. WHO की भारत बायोटेक के साथ बैठक
कोरोना वायरस की रोकथाम में कोवैक्सीन के असर को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ भारत बायोटेक की बैठक होगी.
6. WTC फाइनल मैच का छठा दिन आज
आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपिनयनशिप फाइनल का छठे दिन का मैच खेला जाएगा. अभी टीम इंडिया की न्यूजीलैंड पर 32 रन की लीड हो गई है. 5वें दिन टीम इंडिया ने दो विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए थे.