कृषि बिलों के विरोध में ज्ञापन सौंपेंगे पंचकूला के किसान
कृषि से जुड़े तीन बिल लोकसभा में पास हो गए हैं. इसके विरोध में आज पंचकूला के किसान उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर कृषि बिलों का विरोध करेंगे.
जामिया हिंसा मामले में सुनवाई कर सकता है दिल्ली HC
जामिया हिंसा में जांच की मांग को लेकर दायर याचिकाओं पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है. सीएए और एनआरसी के विरोध में जामिया में हिंसक प्रदर्शन हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया था.
गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल पर रोक की मांग पर SC कर सकता है सुनवाई
Netflix पर रिलीज हुई गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल पर रोक की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई कर सकता है.
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से होगा शुरू
झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है. मानसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. विपक्ष हेमंत सोरेन सरकार को कोरोना के बढ़ते मामलों पर घेरने की कोशिश करेगा.
आज से शुरू होंगे राजस्थान में स्नातक और PG के Final Year के एग्जाम
राजस्थान में शुक्रवार से विश्वविद्यालय की स्नातक और पीजी की फाइनल ईयर की परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन के तहत इंतजाम किए गए हैं.
आज से बदल जाएंगे SBI एटीएम से पैसे निकालने के नियम
एसबीआई खाताधारकों के लिए आज से एटीएम से पैसे निकालने के नियमों में बदलाव होगा. एसबीआई ने वन टाइम पासवर्ड आधारित एटीएम कैश विड्रोल सुविधा लागू करने जा रहा है.