अंबालाः हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज तबलीगी जमातियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है. अनिल विज ने अधिकारियो को पूरे प्रदेश में मस्जिदों की चेकिंग के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा है कि पूरे हरियाणा में एसपी को आदेश दिए गए हैं कि शाम तक सभी जगहों की छानबीन कर निर्धारित कार्रवाई की जाए.
हरियाणा तक कैसे पहुंचे जमाती ?
कोरोना वायरस जैसी घातक महामारी की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समूचे देश को लॉकडाउन करवाया है. उसके बावजूद भी कुछ लोग इस महामारी को गंभीरता से लेते नजर नहीं आ रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली की निजामुद्दीन के जमाती तबलीगी मरकज अब हरियाणा की मस्जिदों तक पहुंच गए है. जिसको लेकर खासा हड़कंप ना सिर्फ स्वास्थ्य विभाग में बल्कि प्रदेश पुलिस में भी मच गया है.
विज के सख्त आदेश
जाहिर है कि लॉक डाउन और कर्फ्यू जैसी स्तिथि के वाबजूद हरियाणा में दाखिल हुए जमातियों ने पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि इन जमातियों को लेकर प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए है. दिल्ली निजामुद्दीन तबलीगी मरकज से हरियाणा आए लोगों को लेकर विज ने कहा अधिकारियों को पूरे प्रदेश में मस्जिदों की चेकिंग के आदेश दे दिए हैं.
ये भी पढ़ेंः निजामुद्दीन मरकज से आए 16 लोगों पर दादरी प्रशासन की कड़ी नजर
मस्जिदों में भी होगी चेकिंग- विज
गृह मंत्री ने हरियाणा के सभी एसपी अधिकारियों को चप्पे-चप्पे पर चेकिंग के आदेश दिए हैं. इनमें प्रदेश में मौजूद मस्जिदें भी शामिल हैं. विज ने कहा है कि तमाम संभावित जगहों पर छानबीन कर उन लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि अंबाला में 40 के करीब लोगों को क्वारेंटीन किया गया है. जिसमे से 4 संदिग्ध हैं और उनके सैंपल लेकर आईसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया गया है.
क्या है मामला ?
बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात का मरकज यानी केन्द्रीय मुख्यालय है. जहां मार्च के महीने में आयोजित धार्मिक आयोजन में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे और लॉकडाउन के दौरान जांच हुई तो कई कोरोना पीड़ित पाए गएउनका टेस्ट किया तो लगभग 50 लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिला और ढाई सौ से 300 लोग संदिग्ध थे. इस वजह से देशभर में हड़कंप मचा हुआ है. ऐसे जमातियों की तलाश की जा रही है जो मरकज के तबलीगी जमात में शामिल हुए थे.