ETV Bharat / state

हरियाणा लोकायुक्त ने पेश की वार्षिक रिपोर्ट, जानें कितनी शिकायतों का हुआ निपटारा - हरियाणा लोकायुक्त हरी पाल वर्मा

हरियाणा लोकायुक्त हरी पाल वर्मा ने आज वार्षिक रिपोर्ट पेश की. इस दौरान उन्होंने बताया कि वे जब लोकायुक्त बने तो उन्हें 1264 शिकायत मिली थी और बाद में 356 नई शिकायत आई थी.

Lokayukta Justice presented annual report
Lokayukta Justice presented annual report
author img

By

Published : May 16, 2023, 7:44 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के लोकायुक्त जस्टिस हरी पाल वर्मा ने चंडीगढ़ में वार्षिक रिपोर्ट की जानकारी दी. उन्होंने ने कहा वार्षिक रिपोर्ट राज्यपाल को सौंप दी गई है. लोकायुक्त जस्टिस हरी पाल वर्मा ने कहा जब उन्होंने प्रभार संभाला था तो 1264 शिकायत थी. जबकि बाद में 356 नई शिकायतें मिली. इनमें से कुल 322 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है.

वहीं, उन्होंने कहा लोकायुक्त ने 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 के दौरान 1640 शिकायतों में से 577 का निपटारा किया. जबकि वर्तमान में 1063 शिकायतें पेंडिंग है. हमें सारे सुझाव भी सरकार को सौंपने होते है. सरकार को सुझाव में बताया गया है कि लोकायुक्त में स्टाफ की कमी है. लोकायुक्त के पास स्टाफ डेपुटेशन पर है या रिटायर्ड कर्मचारी है. वहीं, उन्होंने जानकारी दी कि लोकायुक्त के पास भवन की भी दिक्कत है.

उन्होंने बताया कि सरकार ने पंचकूला में 1 एकड़ का प्लॉट लोकायुक्त को दिया है. उम्मीद है कि जल्द इसको लेकर काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा आमतौर लोकायुक्त को सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिलती है. लोकायुक्त के पास पुलिस और पंचायत विभाग की शिकायत ज्यादा होती है. लोकायुक्त के पास भिवानी और चरखी दादरी से ज्यादा केस आते है.

ये भी पढ़ें: मंत्री संदीप सिंह ने किया कुरुक्षेत्र नगरपालिका का औचक निरीक्षण, लापरवाह NDC क्लर्क को सस्पेंड करने की CM को करेंगे सिफारिश

उन्होंने कहा कि लोकायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए हैं की वे अपने कर्मचारियों से संपत्ति की वार्षिक जानकारी मांगे. हम भी कर्नाटक और मध्य प्रदेश की लोकायुक्त की तरह अधिकार चाहते हैं. लोकायुक्त ने सरकार से अवमानना और अपने फैसले की समीक्षा का अधिकार भी मांगा है.

चंडीगढ़: हरियाणा के लोकायुक्त जस्टिस हरी पाल वर्मा ने चंडीगढ़ में वार्षिक रिपोर्ट की जानकारी दी. उन्होंने ने कहा वार्षिक रिपोर्ट राज्यपाल को सौंप दी गई है. लोकायुक्त जस्टिस हरी पाल वर्मा ने कहा जब उन्होंने प्रभार संभाला था तो 1264 शिकायत थी. जबकि बाद में 356 नई शिकायतें मिली. इनमें से कुल 322 शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है.

वहीं, उन्होंने कहा लोकायुक्त ने 1 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023 के दौरान 1640 शिकायतों में से 577 का निपटारा किया. जबकि वर्तमान में 1063 शिकायतें पेंडिंग है. हमें सारे सुझाव भी सरकार को सौंपने होते है. सरकार को सुझाव में बताया गया है कि लोकायुक्त में स्टाफ की कमी है. लोकायुक्त के पास स्टाफ डेपुटेशन पर है या रिटायर्ड कर्मचारी है. वहीं, उन्होंने जानकारी दी कि लोकायुक्त के पास भवन की भी दिक्कत है.

उन्होंने बताया कि सरकार ने पंचकूला में 1 एकड़ का प्लॉट लोकायुक्त को दिया है. उम्मीद है कि जल्द इसको लेकर काम शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा आमतौर लोकायुक्त को सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिलती है. लोकायुक्त के पास पुलिस और पंचायत विभाग की शिकायत ज्यादा होती है. लोकायुक्त के पास भिवानी और चरखी दादरी से ज्यादा केस आते है.

ये भी पढ़ें: मंत्री संदीप सिंह ने किया कुरुक्षेत्र नगरपालिका का औचक निरीक्षण, लापरवाह NDC क्लर्क को सस्पेंड करने की CM को करेंगे सिफारिश

उन्होंने कहा कि लोकायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए हैं की वे अपने कर्मचारियों से संपत्ति की वार्षिक जानकारी मांगे. हम भी कर्नाटक और मध्य प्रदेश की लोकायुक्त की तरह अधिकार चाहते हैं. लोकायुक्त ने सरकार से अवमानना और अपने फैसले की समीक्षा का अधिकार भी मांगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.