चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर लॉकडाउन (Haryana Lockdown Extension) को 19 जुलाई सुबह पांच बजे तक तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन में दी गई छूट आगे भी जारी रहेंगी. सभी दुकानें पहले की ही तरफ सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगी. इसके अलावा मॉल भी सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे.
सरकार ने नेशनल ला यूनिवर्सिटी, दिल्ली के वाइस चांसलर की अनुमति का हवाला देते हुए कॉमन ला एडमिशन टेस्ट (सीएलएटी) 23 जुलाई को आयोजित किए जाने की बात कही है. इसके अलावा किसी भी विवाह समारोह और अंतिम संस्कार क्रिया में अब 100 तक लोग हाजिर हो सकेंगे. पहले ये अनुमति सिर्फ 50 लोगों तक थी. खुले में अब 100 के बजाय 200 लोग इकट्ठा हो सकेंगे.
ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: रविवार को 9 जिलों में नहीं मिला एक भी केस, 8 मरीजों की हुई मौत
इसके अलावा स्पा सेंटर सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान कर दी, जबकि सिनेमाघर 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे. स्वीमिंग पूल, ट्रेनिंग सेंटर, कोचिंग सेंटर, लाइब्रेरी और ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भी खोलने की अनुमति दी है.
अगर बात हरियाणा में कोरोना की करें तो प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से गिरता दिखाई दे रहा है. रविवार को प्रदेशभर से सिर्फ 36 नए मरीज (haryana new corona positive case) ही सामने आए थे. इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या भी घटकर 939 हो गई है. बता दें कि ऐसे 9 जिले हैं जहां से शनिवार को एक भी कोरोना का नया केस सामने नहीं आया. ये जिले जींद, नूंह, चरखी दादरी, कैथल, भिवानी, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, हिसार और सोनीपत हैं.
ये भी पढ़ें- वैक्सीन लगवाने पर स्ट्रीट वेंडर फ्री में खिला रहा छोले भटूरे, प्रशासक ने की तारीफ