चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा में ऐसे तो सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों को लेकर नोकझोंक देखने को मिली. फिर बात चाहे नूंह हिंसा की रही हो या फिर HSCC के मुद्दे पर हंगामे की. लेकिन सत्र के तीसरे और अंतिम दिन एक दिलचस्प तस्वीर भी देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा रखते हैं महंगी कारों का शौक, क्या आपने भी देखा एक्सपेंसिव बाइक और ट्रैक्टर का कलेक्शन
दरअसल, हरियाणा विधानसभा में उत्कृष्ट विधायक चुने जाने के लिए एक आयोजन किया गया था. इस खास कार्यक्रम का आयोजन अंबाला के विधायक असीम गोयल की ओर से किया गया था. असीम गोयल की ओर से सर्वश्रेष्ठ विधायक चुने जाने पर सदन में अंबाला के मशहूर माने जाने वाले गोलगप्पे की पार्टी का आयोजन किया गया.
गोलगप्पा पार्टी में क्या विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता, क्या मुख्यमंत्री मनोहर लाल और क्या नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा. सभी गोलगप्पे के चटकारे लेते नजर आए. इसका आयोजन के चलते भोजन अवकाश भी नहीं किया गया. इस गोलगप्पा पार्टी का तमाम विधायकों ने जमकर आनंद लिया.
ये भी पढ़ें LPG Cylinder Price: रक्षाबंधन से पहले केंद्र सरकार का तोहफा, एलपीजी सिलेंडर 200 रुपये हुआ सस्ता
इस आयोजन के पहले सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ. वीडियो हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से जुड़ा हुआ था. इस वीडियो में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला उनसे मुलाकात करने आए एक बुजुर्ग के साथ पुश अप करते नजर आए. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.
-
सदन की कार्यवाही,बाद में अधिकारियों की मीटिंग बुलाई,
— Dushyant Chautala (@Dchautala) August 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
शाम को सुनी जनसमस्याएं, फिर ताऊ के साथ पुश अप लगाई।
मेरे हरियाणे के बुजुर्गों की हाज़िरजवाबी और चुस्ती का कोए मुक़ाबला नहीं । pic.twitter.com/H6WBgVfJFp
">सदन की कार्यवाही,बाद में अधिकारियों की मीटिंग बुलाई,
— Dushyant Chautala (@Dchautala) August 28, 2023
शाम को सुनी जनसमस्याएं, फिर ताऊ के साथ पुश अप लगाई।
मेरे हरियाणे के बुजुर्गों की हाज़िरजवाबी और चुस्ती का कोए मुक़ाबला नहीं । pic.twitter.com/H6WBgVfJFpसदन की कार्यवाही,बाद में अधिकारियों की मीटिंग बुलाई,
— Dushyant Chautala (@Dchautala) August 28, 2023
शाम को सुनी जनसमस्याएं, फिर ताऊ के साथ पुश अप लगाई।
मेरे हरियाणे के बुजुर्गों की हाज़िरजवाबी और चुस्ती का कोए मुक़ाबला नहीं । pic.twitter.com/H6WBgVfJFp
इस वीडियो को उप मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा, "सदन की कार्यवाही, बाद में अधिकारियों की मीटिंग बुलाई, शाम को सुनी जनसमस्याएं, फिर ताऊ के साथ पुश अप लगाई।... मेरे हरियाणे के बुजुर्गों की हाज़िर जवाबी और चुस्ती का कोए मुक़ाबला नहीं।"