चंडीगढ़: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बनने के साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे ने सबसे पहले कांग्रेस की स्टीयरिंग कमेटी (Congress Steering Committee) का गठन किया है. नए अध्यक्ष द्वारा गठित इस कमेटी में शामिल नेताओं के नाम सामने आने के साथ ही हरियाणा कांग्रेस को सबसे बड़ा सरप्राइज मिला है. क्योंकि इस कमेटी में शामिल नेताओं में पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा का नाम शामिल नहीं है.
कांग्रेस की स्टीयरिंग कमेटी में हरियाणा की ओर से हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला को शामिल किया गया है. लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को इस कमेटी में जगह नहीं दी गई. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष का यह कदम हैरान करने वाला है.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान मलिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावक बने थे. उन्होंने खड़गे के अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान उनके समर्थन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी. जिसकी वजह से कांग्रेस पार्टी की सबसे शक्तिशाली स्टीयरिंग कमेटी में इन नेताओं के नाम ना होने से हरियाणा कांग्रेस के नेता हैरान और परेशान हैं.
कांग्रेस पार्टी की इस स्टीयरिंग कमेटी में 47 नेताओं को शामिल किया गया है. जिसमें खास तौर पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राहुल गांधी भी शामिल हैं. वहीं जी 23 के कई नेताओं को भी इसमें शामिल किया गया है. इसके साथ ही इस सूची में हुड्डा के विरोधी खेमे के नेता माने जाने वाले हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा और रणदीप सुरजेवाला को भी रखा गया है.
ये भी पढ़ें- Congress Steering Committee: खड़गे की 47 सदस्यीय नई 'टीम' में सोनिया, राहुल शामिल