चंडीगढ़: सरकार ने जब से अनलॉक में छूट दी है, तब से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. बुधवार तक प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख पार हो गई. पिछले करीब 2 सप्ताह से हरियाणा में हर रोज 2 हजार से अधिक मरीज मिल रहे हैं. वहीं करीब 20 से ज्यादा मरीजों की मौत रोज कोरोना से हो रही है.
1 लाख पार मरीज
बुधवार को प्रदेश में 2694 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इनमें सबसे ज्यादा मरीज 421 गुरुग्राम, 292 फरीदाबाद, 234 कुरुक्षेत्र, 192 अंबाला, 178 रोहतक, 197 करनाल, 141 सिरसा, 133 पानीपत और 129 हिसार में मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,01,316 हो गई है. जिनमें से करीब 77.91 प्रतिशत मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. इस समय प्रदेश में 21,334 एक्टिव मरीज हैं.
हरियाणा में अच्छी संख्या में मरीज ठीक भी हो रहे हैं. बुधवार को 1771 ठीक हुए. इनमें 228 फरीदाबाद, 212 रोहतक, 207 पंचकूला, 204 गुरुग्राम, 157 सोनीपत, 144 अंबाला, 141 हिसार और 73 यमुनानगर में ठीक हुए. प्रदेश में अब तक 78,937 से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं.
एक दिन में 19 की मौत
हरियाणा में अब तक 1045 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. जिनमें से 19 की मौत बुधवार को हुई. बुधवार को सबसे ज्यादा 5 लोगों की मौत करनाल में हुई. इसके अलावा 2 फरीदाबाद, 2 गुरुग्राम, 2 पंचकूला, 2 कुरुक्षेत्र, 2 यमुनानगर, 1 अंबाला, 1 महेंद्रगढ़, 1 भिवानी और 1 कैथल में हुई.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा में 21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, जानें क्या हैं नियम
हरियाणा में अब तक 15,65,646 से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 14,57,859 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. प्रदेश में इस समय करीब 6,471 मरीज ऐसे हैं जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इन दिनों 27 दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या डबल हो रही है.