ETV Bharat / state

Haryana Traffic Police Campaign: पुलिस ने 8 दिन में किए 3 हजार 434 चालान, जानें किस जिले में हुई अधिक कार्रवाई

हरियाणा में 5 जून से 12 जून तक चलाए गए विशेष अभियान के तहत हरियाणा ट्रैफिक पुलिस ने लेन ड्राइविंग और अंडर ऐज ड्राइविंग उल्लंघन को लेकर एक विशेष अभियान (Haryana Traffic Police Campaign) चलाया था. इस खबर में पढ़ें, हरियाणा के किस जिले में, कितने चालान किए गए...

Haryana Traffic Police Campaign
हरियाणा ट्रैफिक पुलिस ने 8 दिन में किए 3 हजार 434 चालान
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 4:34 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा ट्रैफिक पुलिस ने 5 जून से 12 जून तक लेन ड्राइविंग और अंडर ऐज ड्राइविंग को लेकर एक विशेष अभियान चलाया था. इस दौरान लेन ड्राइविंग के 3 हजार 176 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 258 चालान किए गए. उन्होंने बताया कि इस प्रकार इस अभियान के दौरान कुल 3 हजार 434 चालान किए गए.

ये भी पढ़ें : हरियाणा में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर 5,867 चालान, सबसे अधिक फरीदाबाद में काटे गए चालान: अनिल विज

हरियाणा में लेन ड्राइविंग और अंडर ऐज ड्राइविंग अभियान की जानकारी देते हुए मंत्री विज ने बताया कि अंबाला जिले में कुल 653 चालान किए गए. जिसमें से लेन ड्राइविंग के 609 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 44 चालान शामिल हैं. सिरसा जिले में कुल 137 चालान हुए. जिसमें लेन ड्राइविंग के 123 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 14 चालान किए गए. कुरुक्षेत्र जिले में कुल 17 चालान किए गए. जिसमें लेन ड्राइविंग के 11 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 6 चालान किए गए.

मेवात जिले में कुल 236 चालान हुए, जिसमें लेन ड्राइविंग के 234 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 2 चालान किए गए. उन्होंने बताया कि रोहतक जिले में कुल 43 चालान किए गए. जिसमें लेन ड्राइविंग के 40 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 3 चालान किए गए. करनाल जिला में कुल 59 चालान हुए, जिसमें लेन ड्राइविंग के 2 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 57 चालान किए गए. हिसार जिले में लेन ड्राइविंग के 61 चालान किए गए.

ये भी पढ़ें : हरियाणा पुलिस ने 9 दिनों में किए 3843 चालान, गृह मंत्री अनिल विज ने कही ये बड़ी बात

मंत्री विज ने बताया कि यमुनानगर जिले में कुल 135 चालान हुए, जिसमें लेन ड्राइविंग के 120 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 15 चालान किए गए. पानीपत जिले में कुल 331 चालान किए गए. जिसमें लेन ड्राइविंग के 322 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 9 चालान किए गए हैं. झज्जर जिले में कुल 168 चालान हुए, जिसमें से लेन ड्राइविंग के 164 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 4 चालान किए गए. उन्होंने बताया कि गुरुग्राम जिले में कुल 175 चालान किए गए हैं.

यहां लेन ड्राइविंग के 160 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 15 चालान किए गए. सोनीपत जिला में कुल 90 चालान किए गए. जिसमें लेन ड्राइविंग के 75 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 15 चालान किए गए. इसी प्रकार फरीदाबाद जिला में हरियाणा ट्रैफिक पुलिस ने कुल 684 चालान किए हैं. जिसमें लेन ड्राइविंग के 646 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 38 चालान किए गए हैं. गृह मंत्री ने बताया कि भिवानी जिला में कुल 37 चालान किए गए हैं.

जिसमें लेन ड्राइविंग के 36 और अंडर ऐज ड्राइविंग का 1 चालान किया गया. पंचकूला जिला में लेन ड्राइविंग के 122 चालान किए गए हैं. वहीं विशेष अभियान के तहत चरखी दादरी जिला में कुल 83 चालान हुए हैं. जिसमें लेन ड्राइविंग के 74 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 9 चालान किए गए हैं. नारनौल जिला में कुल 143 चालान हुए, जिसमें से लेन ड्राइविंग के 138 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 5 चालान किए गए हैं.

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में गलत दिशा में गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं, अब कटेगा इतना चालान

रेवाड़ी जिला में कुल 95 चालान हुए, जिसमें लेन ड्राइविंग के 94 और अंडर ऐज ड्राइविंग का एक चालान किया गया. उन्होंने बताया कि जींद जिला में कुल 32 चालान अभियान के तहत किए गए. जिसमें लेन ड्राइविंग के 29 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 3 चालान शामिल हैं. हांसी जिला में कुल 12 चालान हुए, जिसमें से लेन ड्राइविंग के 8 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 4 चालान किए गए. कैथल जिला में कुल 96 चालान किए गए.

जिसमें लेन ड्राइविंग के 86 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 10 चालान किए गए. फतेहाबाद जिला में कुल 24 चालान किए गए. जिसमें लेन ड्राइविंग के 21 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 3 चालान किए गए. जबकि पलवल में लेन ड्राइविंग का केवल एक चालान किया गया. मंत्री विज ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमो का उल्लंघन करने से न सिर्फ व्यक्ति अपने जीवन को खतरे में डालते हैं, अपितु दूसरे नागरिकों की जान को भी खतरा रहता है.

इससे दूसरे लोगों के लिए भी मुश्किलें उत्पन्न होती हैं. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के उल्लंघन से सड़क दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. ट्रैफिक जाम होने से अन्य दिक्कतें पैदा होती हैं. इसलिए सभी नागरिकों को ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए. अभिभावकों को अपने बच्चों को वाहन नियमानुसार चलाने की अनुमति देनी चाहिए. जिससे हम एक सभ्य समाज की स्थापना में अपना योगदान यातायात नियमों का पालन करके दे सकें.

चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा ट्रैफिक पुलिस ने 5 जून से 12 जून तक लेन ड्राइविंग और अंडर ऐज ड्राइविंग को लेकर एक विशेष अभियान चलाया था. इस दौरान लेन ड्राइविंग के 3 हजार 176 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 258 चालान किए गए. उन्होंने बताया कि इस प्रकार इस अभियान के दौरान कुल 3 हजार 434 चालान किए गए.

ये भी पढ़ें : हरियाणा में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने पर 5,867 चालान, सबसे अधिक फरीदाबाद में काटे गए चालान: अनिल विज

हरियाणा में लेन ड्राइविंग और अंडर ऐज ड्राइविंग अभियान की जानकारी देते हुए मंत्री विज ने बताया कि अंबाला जिले में कुल 653 चालान किए गए. जिसमें से लेन ड्राइविंग के 609 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 44 चालान शामिल हैं. सिरसा जिले में कुल 137 चालान हुए. जिसमें लेन ड्राइविंग के 123 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 14 चालान किए गए. कुरुक्षेत्र जिले में कुल 17 चालान किए गए. जिसमें लेन ड्राइविंग के 11 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 6 चालान किए गए.

मेवात जिले में कुल 236 चालान हुए, जिसमें लेन ड्राइविंग के 234 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 2 चालान किए गए. उन्होंने बताया कि रोहतक जिले में कुल 43 चालान किए गए. जिसमें लेन ड्राइविंग के 40 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 3 चालान किए गए. करनाल जिला में कुल 59 चालान हुए, जिसमें लेन ड्राइविंग के 2 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 57 चालान किए गए. हिसार जिले में लेन ड्राइविंग के 61 चालान किए गए.

ये भी पढ़ें : हरियाणा पुलिस ने 9 दिनों में किए 3843 चालान, गृह मंत्री अनिल विज ने कही ये बड़ी बात

मंत्री विज ने बताया कि यमुनानगर जिले में कुल 135 चालान हुए, जिसमें लेन ड्राइविंग के 120 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 15 चालान किए गए. पानीपत जिले में कुल 331 चालान किए गए. जिसमें लेन ड्राइविंग के 322 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 9 चालान किए गए हैं. झज्जर जिले में कुल 168 चालान हुए, जिसमें से लेन ड्राइविंग के 164 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 4 चालान किए गए. उन्होंने बताया कि गुरुग्राम जिले में कुल 175 चालान किए गए हैं.

यहां लेन ड्राइविंग के 160 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 15 चालान किए गए. सोनीपत जिला में कुल 90 चालान किए गए. जिसमें लेन ड्राइविंग के 75 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 15 चालान किए गए. इसी प्रकार फरीदाबाद जिला में हरियाणा ट्रैफिक पुलिस ने कुल 684 चालान किए हैं. जिसमें लेन ड्राइविंग के 646 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 38 चालान किए गए हैं. गृह मंत्री ने बताया कि भिवानी जिला में कुल 37 चालान किए गए हैं.

जिसमें लेन ड्राइविंग के 36 और अंडर ऐज ड्राइविंग का 1 चालान किया गया. पंचकूला जिला में लेन ड्राइविंग के 122 चालान किए गए हैं. वहीं विशेष अभियान के तहत चरखी दादरी जिला में कुल 83 चालान हुए हैं. जिसमें लेन ड्राइविंग के 74 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 9 चालान किए गए हैं. नारनौल जिला में कुल 143 चालान हुए, जिसमें से लेन ड्राइविंग के 138 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 5 चालान किए गए हैं.

ये भी पढ़ें : गुरुग्राम में गलत दिशा में गाड़ी चलाने वालों की खैर नहीं, अब कटेगा इतना चालान

रेवाड़ी जिला में कुल 95 चालान हुए, जिसमें लेन ड्राइविंग के 94 और अंडर ऐज ड्राइविंग का एक चालान किया गया. उन्होंने बताया कि जींद जिला में कुल 32 चालान अभियान के तहत किए गए. जिसमें लेन ड्राइविंग के 29 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 3 चालान शामिल हैं. हांसी जिला में कुल 12 चालान हुए, जिसमें से लेन ड्राइविंग के 8 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 4 चालान किए गए. कैथल जिला में कुल 96 चालान किए गए.

जिसमें लेन ड्राइविंग के 86 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 10 चालान किए गए. फतेहाबाद जिला में कुल 24 चालान किए गए. जिसमें लेन ड्राइविंग के 21 और अंडर ऐज ड्राइविंग के 3 चालान किए गए. जबकि पलवल में लेन ड्राइविंग का केवल एक चालान किया गया. मंत्री विज ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमो का उल्लंघन करने से न सिर्फ व्यक्ति अपने जीवन को खतरे में डालते हैं, अपितु दूसरे नागरिकों की जान को भी खतरा रहता है.

इससे दूसरे लोगों के लिए भी मुश्किलें उत्पन्न होती हैं. उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के उल्लंघन से सड़क दुर्घटना होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं. ट्रैफिक जाम होने से अन्य दिक्कतें पैदा होती हैं. इसलिए सभी नागरिकों को ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए. अभिभावकों को अपने बच्चों को वाहन नियमानुसार चलाने की अनुमति देनी चाहिए. जिससे हम एक सभ्य समाज की स्थापना में अपना योगदान यातायात नियमों का पालन करके दे सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.