चंडीगढ़: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Haryana Home Minister letter to Punjab CM) को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने रामगढ़ से डेराबस्सी के बीच की सड़क को फोरलेन (Ramgarh to Derabassi road) बनाने की अपील की है. जिससे लोगों को यहां लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिल सकेगी. इस सड़क पर काफी ज्यादा ट्रैफिक रहता है. साथ ही सड़क की हालत भी खराब है.
इसलिए पंजाब सरकार इस सड़क को ठीक करवाने के साथ ही इसे फोरलेन बनाने का कार्य भी करे. उन्होंने उम्मीद जताई कि जनहित में पंजाब के सीएम इस कार्य को प्राथमिकता से पूरा करवाएंगे. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने सड़क के चौड़ीकरण को लेकर 18 नवंबर को पंजाब के सीएम भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) को यह पत्र लिखा था. इसमें उन्होंने अम्बाला-चंड़ीगढ़ सड़क पर लगने वाले जाम के बारे में ध्यान आकर्षित करवाया.
इस दौरान उन्होंने नकली शराब बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही. चंड़ीगढ़ में हरियाणा की अलग विधानसभा के मामले पर पंजाब के नेताओं के बयान पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि यह हमारा हक है, जब तक एसवाईएल का पानी व हिंदी भाषी क्षेत्र नहीं मिल जाते, तब तक अंगद का पैर जमा रखा है. किसी की हिम्मत नहीं है कि इसे हटा सके.
पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का विपक्ष पर तंज, कहा- 'विपक्ष के लोग रोजगार ढूंढने को मजबूर'
लाइसेंसी हथियार जमा नहीं कराने वाले रडार पर: हरियाणा में हुए चुनावों के दौरान लाइसेंसी हथियारों के इस्तेमाल किए जाने की जानकारी सामने आने पर गृह मंत्री अनिल विज ने सख्ती दिखाई है. उन्होंने विभाग को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिन्होंने लाइसेंसी हथियार जमा नहीं कराए हैं. इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने प्रदेश को नशा मुक्त बनाने की दिशा में किए जा रहे कार्यो की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सरकार ने नारकोटिक्स ब्यूरो का गठन किया है. पंचायत स्तर तक लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. प्रदेश सरकार ने टोल फ्री नंबर भी जारी किया है.
पढ़ें: राज्य के सभी खण्डों के स्कूलों में खरीदी जायेंगी करीब 1.41 लाख ड्यूल डेस्क- शिक्षा मंत्री
आम आदमी पार्टी पर विज का पलटवार: आप पार्टी पर पलटवार (Haryana Home Minister counter attack on AAP) करते हुए प्रदेश के गृह मंत्री विज ने कहा कि आप पार्टी का चरित्र सबके सामने आ गया है. पहले पंजाब में रुपए लेने का मामला सामने आया, गुजरात में भी आरोप लगे हैं. दिल्ली में आप नेताओं के लोगों को पीटने का मामला भी सामने आया है. उन्होंने आरोप लगाया कि आप पार्टी राजनीति की आड़ में बिजनेस कर रही है. सत्येंद्र जैन मामले में उन्होंने कहा कि आप नेता जेल में मसाज करवा रहा है. जिससे वो मसाज करवा रहे हैं उसे फिजियोथेरेपिस्ट बताया जा रहा है, जबकि वो नाबालिक से दुष्कर्म के केस में बंद है.