ETV Bharat / state

राहुल गांधी को हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा: विज - अनिल विज बयान राहुल गांधी

हरियाणा में दो अक्टूबर को होने वाली राहुल गांधी की रैली को लेकर गृह मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है. गृह मंत्री ने राहुल गांधी की हरियाणा में एंट्री बैन कर दी है.

haryana home minister anil vij ban rahul gandhi rally in haryana
राहुल गांधी को हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा: विज
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 8:41 PM IST

चंडीगढ़: कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब और हरियाणा में अगले कुछ दिनों में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरों की चर्चा हो रही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि राहुल गांधी को हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. विज ने कहा कि किसी को भी हरियाणा का माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा. इससे पहले भी सरकार ने कांग्रेस के दो प्रदर्शनों को पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर रोक दिया था.

राहुल गांधी को हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा: विज

एक सवाल के जवाब में गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए अनिल विज ने कहा कि ये परिवार देश में आग लगाना चाहता है. इनको जहां भी मौका मिलता है, ये पेट्रोल छिड़कने का काम करते हैं, लेकिन तीन कृषि कानूनों पर किसान भाजपा के साथ हैं. उन्हें पता चल गया है कि तीन कृषि कानूनों से उन्हें अपनी उपज को कहीं भी बेचने की आजादी मिली है.

लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट के बाबरी मस्जिद पर दिए गए फैसले को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद ढहाने का केस झूठा था और कांग्रेस और तमाम विपक्षी दल जो इसको लेकर प्रचार करते थे. उन्हें फैसले के बाद गलियों में खड़े होकर माफी मांगनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में इस साल 56 हजार ज्यादा छात्रों ने लिया सरकारी स्कूलों में दाखिला

पूर्व बीजेपी विधायक और मुख्य संसदीय सचिव के बीजेपी से इस्तीफा देने को उन्होंने कहा कि कुछ प्रवासी पक्षी होते हैं, जो हवा चलते ही दूसरी डाल पर छलांग लगा जाते हैं. इससे पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

चंडीगढ़: कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब और हरियाणा में अगले कुछ दिनों में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरों की चर्चा हो रही है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि राहुल गांधी को हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. विज ने कहा कि किसी को भी हरियाणा का माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा. इससे पहले भी सरकार ने कांग्रेस के दो प्रदर्शनों को पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर रोक दिया था.

राहुल गांधी को हरियाणा में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा: विज

एक सवाल के जवाब में गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए अनिल विज ने कहा कि ये परिवार देश में आग लगाना चाहता है. इनको जहां भी मौका मिलता है, ये पेट्रोल छिड़कने का काम करते हैं, लेकिन तीन कृषि कानूनों पर किसान भाजपा के साथ हैं. उन्हें पता चल गया है कि तीन कृषि कानूनों से उन्हें अपनी उपज को कहीं भी बेचने की आजादी मिली है.

लखनऊ की विशेष सीबीआई कोर्ट के बाबरी मस्जिद पर दिए गए फैसले को लेकर उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद ढहाने का केस झूठा था और कांग्रेस और तमाम विपक्षी दल जो इसको लेकर प्रचार करते थे. उन्हें फैसले के बाद गलियों में खड़े होकर माफी मांगनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा में इस साल 56 हजार ज्यादा छात्रों ने लिया सरकारी स्कूलों में दाखिला

पूर्व बीजेपी विधायक और मुख्य संसदीय सचिव के बीजेपी से इस्तीफा देने को उन्होंने कहा कि कुछ प्रवासी पक्षी होते हैं, जो हवा चलते ही दूसरी डाल पर छलांग लगा जाते हैं. इससे पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.