चंडीगढ़: हरियाणा (haryana weather update) सहित उत्तर भारत में पिछले कई दिनों से झुलसाने वाली गर्मी झेल रहे लोगों को आज राहत मिली है. मंगलवा सुबह से हरियाणा में हो रही बारिश के बाद तापमान में थोड़ी गिरावच आई है और मौसम सुहावना हो गया है. सबह से ही प्रदेशभर में बादल छाए हुए हैं तो वहीं रोहतक, करनाल,पानीपत और सोनीपत समेत कई जिलों में झमाझम बारिश शुरू हो गई है.
वहीं गुरुग्राम और फरीदाबाद में मुसलाधार बारिश हुई जिसके बाद भीषण गर्मी झेल रहे लोगों ने राहत की सांस ली और मौसम खुशनुमा हो गया. मौसम विभाग के मुताबिक एनसीआर क्षेत्र में मानसून पहुंच चुका है.आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश नहीं हो रही थी. आखिरकार मंगलवार की सुबह बादल बरस ही पड़े. मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक हरियाणा में अच्छी बारिश होने की संभावना है.
![Haryana weather latest update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12441255_frd.png)
मौसम वैज्ञानिकों की माने तो इस बार 1 जून से 10 जुलाई तक हरियाणा में 58 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है, जो सामान्य (87.4 मिलीमीटर ) से 34% कम है. हालांकि 12 जुलाई के बाद आने वाले कुछ दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. वहीं मौसम वैज्ञानिक डॉ. एम एल खीचड़ ने बताया था कि पश्चिम विक्षोभ (western disturbance) की वजह से मानसून आने में देरी जरूर हुई लेकिन अब परिस्थितियां अनुकूल बन रही है.
![Haryana weather latest update](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12441255_ff.png)
ये भी पढें: एनसीआर में मानसून ने दी दस्तक, गुरुग्राम-फरीदाबाद में झमाझम बारिश