ETV Bharat / state

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को लिखा पत्र, जानें क्या है पूरा मामला? - स्टेट ड्रग कंट्रोलर हरियाणा

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वायल मॉनिटर इंडिकेटर के संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को एक पत्र लिखा है. आखिर वायल मॉनिटर इंडिकेटर क्या है जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Anil Vij wrote a letter to Union Health Minister)

Anil Vij wrote a letter to Union Health Minister Mansukh Mandaviya
अनिल विज ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को लिखा पत्र
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 8:03 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखा है. अनिल विज ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया है कि जिस तरह से पोलियो वैक्सीन के भंडारण के लिए उचित तापमान बनाए रखने और उचित तापमान से अधिक तापमान के भंडारण होने पर वायल मॉनिटर इंडिकेटर लगाए जाते हैं, उसी प्रकार से अन्य दवाओं जैसे कि एंटी-रेबीज वैक्सीन, इन्सुलिन और टिटनेस इत्यादि की वायल पर भी वायल मॉनिटर इंडिकेटर लगाए जाने चाहिए. ताकि उनका उचित तापमान पर भंडारण सुनिश्चित किया जा सके.

डेटा लॉगर के साथ एक डिजिटल थर्मामीटर स्थापित करने के निर्देश: स्वास्थ्य मंत्री ने दवाओं के उचित भंडारण के लिए, फॉर्म 20-बी और फॉर्म 21-बी पर लाइसेंस रखने वाले प्रत्येक लाइसेंसधारी को रेफ्रिजरेटर में डेटा लॉगर के साथ एक डिजिटल थर्मामीटर स्थापित कराने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव को आदेश जारी किए हैं.

अब तक 162 केमिस्ट दुकानों का निरीक्षण: गौर रहे कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्टेट ड्रग कंट्रोलर हरियाणा को निर्देश दिए थे कि कोल्ड स्टोरेज की आवश्यकता वाली दवाओं के भंडारण और जांच के बारे में जानकारी मुहैया कराएं. स्टेट ड्रग कंट्रोलर ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया था कि एंटी-रेबीज वैक्सीन, इंसुलिन, टिटनेस टॉक्साइड आदि दवाओं के भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज यानी 2 डिग्री सेंटीग्रेड से 8 डिग्री सेंटीग्रेड की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 162 केमिस्ट शॉप का निरीक्षण किया गया है, जिसमें से 10 को सील कर दिया गया है.

दुकानों के रेफ्रिजरेटर बंद पाये जाने पर 6 दुकानें सील: इसी कड़ी में गत रात्रि में दुकानें बंद होने के बाद बंद हो चुकी दवा की दुकानों को खुलवाकर निरीक्षण किया गया. इस दौरान तीन केमिस्ट शॉप में रेफ्रिजरेटर बंद पाए जाने पर इन दुकानों को सील कर दिया गया. इन दुकानों में अक्षय मेडिकोज, जखलाना, यमुना नगर, रविंद्र मेडिकोज, जलबेरा रोड, अम्बाला सिटी एवं निशांत मेडिकोज स्टोर, जुंडला, करनाल शामिल है.

इसी प्रकार, आज अल सुबह अधिकरियों द्वारा दुकानें खुलने से पहले पहुंचकर दवा की दुकानों के खुलते ही जांच की गयी, जिसमें 3 दुकानों बालाजी मेडिकोज, शाहबाद रोड, साहा, अम्बाला, ओम मेडिकोज फूसगढ़ रोड, करनाल और रजत फार्मा, फूसगढ़ रोड, करनाल के रेफ्रिजरेटर बंद पाये गये और इन तीनों दुकानों को भी सील कर दिया गया है. बता दें कि रेफ्रिजरेटर बंद पाये जाने के कारण प्रदेश में अब तक 10 दवा की दुकानों को सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में पारिवारिक जमीनों के बंटवारे के दौरान होने वाले झगड़े के निपटान के लिए बनेगा कानून- सीएम

चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखा है. अनिल विज ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया है कि जिस तरह से पोलियो वैक्सीन के भंडारण के लिए उचित तापमान बनाए रखने और उचित तापमान से अधिक तापमान के भंडारण होने पर वायल मॉनिटर इंडिकेटर लगाए जाते हैं, उसी प्रकार से अन्य दवाओं जैसे कि एंटी-रेबीज वैक्सीन, इन्सुलिन और टिटनेस इत्यादि की वायल पर भी वायल मॉनिटर इंडिकेटर लगाए जाने चाहिए. ताकि उनका उचित तापमान पर भंडारण सुनिश्चित किया जा सके.

डेटा लॉगर के साथ एक डिजिटल थर्मामीटर स्थापित करने के निर्देश: स्वास्थ्य मंत्री ने दवाओं के उचित भंडारण के लिए, फॉर्म 20-बी और फॉर्म 21-बी पर लाइसेंस रखने वाले प्रत्येक लाइसेंसधारी को रेफ्रिजरेटर में डेटा लॉगर के साथ एक डिजिटल थर्मामीटर स्थापित कराने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव को आदेश जारी किए हैं.

अब तक 162 केमिस्ट दुकानों का निरीक्षण: गौर रहे कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्टेट ड्रग कंट्रोलर हरियाणा को निर्देश दिए थे कि कोल्ड स्टोरेज की आवश्यकता वाली दवाओं के भंडारण और जांच के बारे में जानकारी मुहैया कराएं. स्टेट ड्रग कंट्रोलर ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया था कि एंटी-रेबीज वैक्सीन, इंसुलिन, टिटनेस टॉक्साइड आदि दवाओं के भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज यानी 2 डिग्री सेंटीग्रेड से 8 डिग्री सेंटीग्रेड की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 162 केमिस्ट शॉप का निरीक्षण किया गया है, जिसमें से 10 को सील कर दिया गया है.

दुकानों के रेफ्रिजरेटर बंद पाये जाने पर 6 दुकानें सील: इसी कड़ी में गत रात्रि में दुकानें बंद होने के बाद बंद हो चुकी दवा की दुकानों को खुलवाकर निरीक्षण किया गया. इस दौरान तीन केमिस्ट शॉप में रेफ्रिजरेटर बंद पाए जाने पर इन दुकानों को सील कर दिया गया. इन दुकानों में अक्षय मेडिकोज, जखलाना, यमुना नगर, रविंद्र मेडिकोज, जलबेरा रोड, अम्बाला सिटी एवं निशांत मेडिकोज स्टोर, जुंडला, करनाल शामिल है.

इसी प्रकार, आज अल सुबह अधिकरियों द्वारा दुकानें खुलने से पहले पहुंचकर दवा की दुकानों के खुलते ही जांच की गयी, जिसमें 3 दुकानों बालाजी मेडिकोज, शाहबाद रोड, साहा, अम्बाला, ओम मेडिकोज फूसगढ़ रोड, करनाल और रजत फार्मा, फूसगढ़ रोड, करनाल के रेफ्रिजरेटर बंद पाये गये और इन तीनों दुकानों को भी सील कर दिया गया है. बता दें कि रेफ्रिजरेटर बंद पाये जाने के कारण प्रदेश में अब तक 10 दवा की दुकानों को सील कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में पारिवारिक जमीनों के बंटवारे के दौरान होने वाले झगड़े के निपटान के लिए बनेगा कानून- सीएम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.