चंडीगढ़: हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में शिरकत करते हुए अनिल विज ने कहा कि गीता से सबको शिक्षा लेनी चाहिए. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि, गीता में ज्ञान योग, भक्ति योग, संख्या योग और कर्मयोग के बारे में बताया गया है ऐसे में युवाओं को गीता ग्रंथ में दिए गए कर्मयोग के बारे में पढ़ना चाहिए, जो सबसे महत्वपूर्ण है.
इसके अलावा हरियाणा के गृह मंत्री ने कहा कि गीता का ज्ञान किसी धर्म, जाति, क्षेत्र और भाषा के लिए नहीं दिया गया. वह पूरी मानव जाति के लिए दिया गया है. इसलिए उस ज्ञान को जगह-जगह तक पहुंचाने के लिए के लिए ऑस्ट्रेलिया में गीता महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए इस तरह के कार्यक्रम जहां भी आयोजित किए जाएंगे वे वहां शिरकत करने जरूर जाएंगे.
अनिल विज ने इस दौरान कहा कि महाभारत के युद्ध में जब अर्जुन को समझ नहीं आ रहा था कि क्या करना चाहिए क्योंकि मोर्चे पर सभी उनके जानने वाले और रिश्तेदार हैं. तब भगवान श्रीकृष्ण ने उस समय यह गीता का उपदेश दिया था. यह उपदेश अर्जुन के लिए नहीं कहा गया है यह उपदेश हम सभी के लिए है क्योंकि आज हम सब अर्जुन हैं. अनिल विज ने कहा कि, आज हम सबके सामने भी कई बार इस तरह की परिस्थितियां खड़ी हो जाती हैं जब हम सोचने लगते हैं कि क्या करें. उन्होंने कहा कि इस उधेड़बुन से निकलने का समाधान गीता में बताया गया है.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में गीता महोत्सव: वर्चुअली जुड़े हरियाणा के सीएम, विज ने किया गीता प्रेरणा पुस्तक का विमोचन