ETV Bharat / state

हरियाणा के सरकारी अस्पतालों को मिली 198 एंबुलेंस और 47 मोबाइल मेडिकल यूनिट, स्वास्थ्य मंत्री ने दिखाई हरी झंडी - हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में एंबुलेंस

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने पंचकूला के सेक्टर 3 से 198 नए रोग परिवहन एंबुलेंस और 47 मोबाइल मेडिकल यूनिट (mobile medical units in haryana) को हरी झंडी देकर रवाना किया.

ambulances-and-mobile-medical-units-to-haryana-government-hospitals
हरियाणा के सरकारी अस्पतालों को मिली 198 एंबुलेंस और 47 मोबाइट मेडिकल यूनिट
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 3:52 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विजव (haryana health minister anil vij) की ने आज प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को 198 एंबुलेंस (Ambulances In Haryana Government Hospitals) की सौगात दी है. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने 47 मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी देकर रवाना किया. इस मौके पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा की स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नई एंबुलेंस और मोबाइल चिकित्सक इकाइयों के आने से स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा.

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मोबाइल चिकित्सा इकाइयों के अंदर जाकर भी निरीक्षण किया. हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जब से हरियाणा में भाजपा की सरकार आई है, स्वास्थ्य सेवाओं का लगातार सुधार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कई एमआरआई, सीटी स्कैन, कैथ लैब, डायलिसिस की मशीन, आरटी पीसीआर जैसी सुविधाएं हरियाणा में दी गई हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पूरे हरियाणा की मैपिंग करवाने जा रहे हैं. जिससे पता चलेगा कि कहां पर कितने बेड का अस्पताल और कितने बेड की सीएचसी चाहिए.

ये पढ़ें- चंडीगढ़: मेयर चुनाव के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई 4 फरवरी तक स्थगित

उन्होंने कहा कि ये स्वास्थ्य मोबाइल यूनिट हरियाणा के उन क्षेत्रों में जाएंगे जो हमारे स्वास्थ्य केंद्रों से दूर हैं ताकि जो लोग स्वास्थ्य केंद्रों में नहीं आ सकते. उन्हें यह मोबाइल मेडिकल यूनिट जाकर स्वास्थ्य सेवाएं देंगे. इसके साथ ही 198 एंबुलेंस स्वास्थ विभाग के बेड़े में जोड़ी गई हैं, जिसके बाद अब हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में 635 एंबुलेंस हो जाएगी, जिसके चलते मरीजों को जल्द उपचार मिल सकेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विजव (haryana health minister anil vij) की ने आज प्रदेश के सरकारी अस्पतालों को 198 एंबुलेंस (Ambulances In Haryana Government Hospitals) की सौगात दी है. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने 47 मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी देकर रवाना किया. इस मौके पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा की स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए नई एंबुलेंस और मोबाइल चिकित्सक इकाइयों के आने से स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार होगा.

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने मोबाइल चिकित्सा इकाइयों के अंदर जाकर भी निरीक्षण किया. हरियाणा के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जब से हरियाणा में भाजपा की सरकार आई है, स्वास्थ्य सेवाओं का लगातार सुधार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा में कई एमआरआई, सीटी स्कैन, कैथ लैब, डायलिसिस की मशीन, आरटी पीसीआर जैसी सुविधाएं हरियाणा में दी गई हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए पूरे हरियाणा की मैपिंग करवाने जा रहे हैं. जिससे पता चलेगा कि कहां पर कितने बेड का अस्पताल और कितने बेड की सीएचसी चाहिए.

ये पढ़ें- चंडीगढ़: मेयर चुनाव के खिलाफ हाईकोर्ट में दाखिल याचिका पर सुनवाई 4 फरवरी तक स्थगित

उन्होंने कहा कि ये स्वास्थ्य मोबाइल यूनिट हरियाणा के उन क्षेत्रों में जाएंगे जो हमारे स्वास्थ्य केंद्रों से दूर हैं ताकि जो लोग स्वास्थ्य केंद्रों में नहीं आ सकते. उन्हें यह मोबाइल मेडिकल यूनिट जाकर स्वास्थ्य सेवाएं देंगे. इसके साथ ही 198 एंबुलेंस स्वास्थ विभाग के बेड़े में जोड़ी गई हैं, जिसके बाद अब हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में 635 एंबुलेंस हो जाएगी, जिसके चलते मरीजों को जल्द उपचार मिल सकेगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.