चंडीगढ़: हरियाणा में बढ़ता कोरोना संक्रमण स्वास्थ्य विभाग और सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है. रविवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में हरियाणा में एक दिन में 1809 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और कॉन्टेक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.
रविवार को सूबे में सबसे ज्यादा 479 कोरोना पॉजिटिव मरीज मरीज गुरुग्राम से मिले. वहीं फरीदाबाद से 380, सोनीपत से 115, हिसार 130, रोहतक 64, रेवाड़ी 54, सिरसा 36, करनाल 50 और भिवानी से 41 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके बाद सूबे में एक्टिव मरीजों की संख्या 2,32,522 हो गई है.
राहत की बात ये है कि हरियाणा में तेजी से कोरोना मरीज ठीक भी हो रहे हैं. रविवार को सूबे में 2794 मरीज ठीक भी हुए हैं. जिससे सूबे के रिकवरी रेट में सुधार हुआ है. बुधवार को हरियाणा का रिकवरी रेट 90.34 रहा. अब ये सुधरकर 90.84 हो गया है. ठीक होने वाले मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 736 फरीदाबाद से हैं. वहीं गुरुग्राम से 681, हिसार से 157, सोनीपत से 107, रेवाड़ी से 86, फतेहाबाद से 242, भिवानी से 46 और झज्जर से 71 मरीज ठीक हुए हैं.
हरियाणा में रविवार को 26 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 2401 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. रविवार को मरने वाले मरीजों में फरीदाबाद से 7, गुरुग्राम से 5, हिसार से 6, करनाल से 2, रोहतक से 2, भिवानी से 2, कुरुक्षेत्र से 1 और सिरसा से 1 मरीज की मौत हुई है.
इस समय 407 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 347 ऑक्सीजन सपोर्ट और 60 वेंटिलेटर पर हैं. हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 35,40,820 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 32,18,960 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 89338 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा में इस समय करीब 67 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो रही है.