चंडीगढ़: कोरोना की वैक्सीन लगाने को लेकर पूरे देश में तैयारी चल रही हैं. दुनिया के कई देशों में तो कोरोना का टीका लगाने का काम शुरू भी हो गया है. वहीं हरियाणा सरकार ने भी कोरोना वैक्सीन लगाने को लेकर तैयारी शुरू कर दी हैं.
मिली जानकारी के अनुसार कुरुक्षेत्र जिले में राज्य वैक्सीन सेंटर बनाया जाएगा. वहीं पूरे हरियाणा में 4 वैक्सीन सेंटर को मंजूरी मिली है. कुरुक्षेत्र, रोहतक हिसार, गुरुग्राम में ये क्षेत्रीय वैक्सीन सेंटर बनेंगे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में मिले 534 नए कोरोना संक्रमित केस, रिकवरी रेट पहुंचा 96.82 प्रतिशत
इसके अलावा कोरोना वैक्सीन के लिए पूरे प्रदेश में 659 कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे. वैक्सीन लगाने के लिए सरकार ने डाटा अपलोड करना भी शुरू कर दिया है. फिलहाल COVWIN पोर्टल पर 1.9 लाख हेल्थ वर्कर्स का डाटा अपलोड किया गया है.
वहीं कोरोना वैक्सीन को लेकर पूरे प्रदेश में 18 साइट की पहचान की गई है. वैक्सीन सेंटर पर 5000 हेल्थ वर्कर्स तैनात किए जाएंगे. हेल्थ वर्कर्स से शुरू करते हुए चरणबद्ध तरीके से कोरोना का टीका लगाने का काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में मिले 534 नए कोरोना संक्रमित केस, रिकवरी रेट पहुंचा 96.82 प्रतिशत