चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने आईएएस रानी नागर का इस्तीफा नामंजूर कर लिया है. इस बात की जानकारी केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने ट्वीट कर दी.
कृष्णपाल गुर्जर ने ट्वीट कर लिखा कि मैं आप सब से एक ख़ुशी का समाचार सांझा कर रहा हूं कि हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी रानी नागर का इस्तीफ़ा मुख्यमंत्री जी ने नामंज़ूर कर दिया है. इस्तीफ़ा नामंज़ूर करने के लिए मैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं.
-
मैं आप सब से एक ख़ुशी का समाचार सांझा कर रहा हूँ कि हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी रानी नागर का इस्तीफ़ा माननीय मुख्यमंत्री @mlkhattar जी ने नामंज़ूर कर दिया है। इस्तीफ़ा नामंज़ूर करने के लिए मैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूँ।
— Krishan Pal Gurjar (@KPGBJP) May 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1/4
">मैं आप सब से एक ख़ुशी का समाचार सांझा कर रहा हूँ कि हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी रानी नागर का इस्तीफ़ा माननीय मुख्यमंत्री @mlkhattar जी ने नामंज़ूर कर दिया है। इस्तीफ़ा नामंज़ूर करने के लिए मैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूँ।
— Krishan Pal Gurjar (@KPGBJP) May 7, 2020
1/4मैं आप सब से एक ख़ुशी का समाचार सांझा कर रहा हूँ कि हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी रानी नागर का इस्तीफ़ा माननीय मुख्यमंत्री @mlkhattar जी ने नामंज़ूर कर दिया है। इस्तीफ़ा नामंज़ूर करने के लिए मैं मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी का दिल की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूँ।
— Krishan Pal Gurjar (@KPGBJP) May 7, 2020
1/4
गुर्जर ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी इसलिए भी बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने उदारता दिखाते हुए बिटिया रानी नागर का आईएएस कैडर हरियाणा से उनके गृह राज्य में बदलने की भी सिफ़ारिश केंद्र सरकार से की है.
अगले ही ट्वीट में उन्होंने कहा कि रानी नागर को इंसाफ़ दिलाने के लिए किए जा रही कोशिशें रंग लाई हैं. हमारी कोशिश यही है कि रानी नागर के साथ किसी भी किस्म की नाइंसाफी ना हो पाए. इसके लिए हरियाणा सरकार में शीर्ष स्तर से लगातार बातचीत की जा रही थी.
आपको बता दें कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर रानी नागर के इस्तीफे के बाद काफी दुखी थे. जिस दिन रानी नागर ने इस्तीफा दिया था, उस दिन भी कृष्णपाल गुर्जर ने ट्वीट कर रानी नागर को न्याय दिलाने की बात कही थी.