चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने गौशालाओं को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. प्रदेश सरकार के फैसले के अनुसार अब गौशालाओं को सस्ती बिजली उपलब्ध करवाई जाएगी. गौशालाओं को मात्र 2 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली मिलेगी.
गौशालाओं के लिए सरकार ने बिजली तो सस्ती कर दी, लेकिन इसमें एक और बात है जरूरी है. वो ये है कि सरकार का ये फैसला सिर्फ रजिस्टर्ड गौशालाओं पर ही लागू होगा. इसका मतलब ये है कि पंजीकृत गौशालाओं को ही बिजली बिलों में ये छूट मिलेगी.
ये भी पढ़ें- करनाल में डेयरी और गौशाला में चारा देने वाले किसानों ने दिया धरना
बता दें कि हरियाणा सरकार के फैसले को हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (HERC) ने भी मंजूरी दे दी है. प्रदेश में करीब एक हजार रजिस्टर्ड गौशालाएं हैं जिनको इसका लाभ मिलेगा.