ETV Bharat / state

स्वतंत्रता दिवस पर विशेष छूट के तहत 43 कैदियों को रिहा करेगी हरियाणा सरकार, जानिए किनको मिलेगी जेल से आजादी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हरियाणा सरकार इस बार 43 कैदियों को विशेष छूट योजना के तहत रिहा करने का ऐलान किया है. इनमें कुछ ऐसे कैदी भी शामिल हैं जो गरीब होने के चलते जुर्माने की राशि जमा करने में सक्षम नहीं हैं.

prisoners Release on 15 August
prisoners Release on 15 August
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 6:03 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 15 अगस्त 2023 को कुछ कैदियों को रिहा करने जा रही है. प्रदेश सरकार ने 43 कैदियों को विशेष छूट देते हुए रिहा करने का निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 7 ऐसे कैदियों को रिहा किया जायेगा जिन्होंने बिना छूट के अपनी वास्तविक सजा का 50 प्रतिशत पूरा कर लिया है.

इसी प्रकार ऐसे सजायाफ्ता कैदी, जिन्होंने वास्तविक सजा अवधि में से बिना छूट के दो-तिहाई या 66 प्रतिशत तक की सजा पूरी कर ली है, सरकार ने उनकी सजा को भी कम कर दिया है. ऐसे 33 कैदियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छूट का लाभ देकर रिहा किया जाएगा. इनमें 3 ऐसे सजायाफ्ता कैदी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है लेकिन वे गरीब होने के कारण जुर्माना देने में सक्षम नहीं हैं. तीनों कैदियों को भी विशेष छूट का लाभ देकर 15 अगस्त को रिहा कर दिया जायेगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा दिवस पर सीएम की बड़ी घोषणा: 6 महीने से कम सजा वाले कैदियों की होगी रिहाई, ये होंगी शर्तें

33 में से 3 कैदियों को छोड़कर बाकी सभी कैदियों को किसी भी न्यायालय द्वारा लगाई गई जुर्माने की राशि को अवश्य जमा करवाना होगा. अगर वे 15 अगस्त से पहले यह जुर्माना राशि जमा नहीं करवाते हैं तो उन्हें रिहा नहीं किया जाएगा. हरियाणा 15 अगस्त और हरियाणा दिवस के मौके पर पहले भी कई बार कुछ कैदियों को इस तरह की विशेष छूट दे चुकी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की इस हाई सिक्योरिटी जेल में रिश्वतखोरी, एक लाख घूस के साथ सहायक जेल अधीक्षक गिरफ्तार

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 15 अगस्त 2023 को कुछ कैदियों को रिहा करने जा रही है. प्रदेश सरकार ने 43 कैदियों को विशेष छूट देते हुए रिहा करने का निर्णय लिया है. बताया जा रहा है कि 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के 7 ऐसे कैदियों को रिहा किया जायेगा जिन्होंने बिना छूट के अपनी वास्तविक सजा का 50 प्रतिशत पूरा कर लिया है.

इसी प्रकार ऐसे सजायाफ्ता कैदी, जिन्होंने वास्तविक सजा अवधि में से बिना छूट के दो-तिहाई या 66 प्रतिशत तक की सजा पूरी कर ली है, सरकार ने उनकी सजा को भी कम कर दिया है. ऐसे 33 कैदियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छूट का लाभ देकर रिहा किया जाएगा. इनमें 3 ऐसे सजायाफ्ता कैदी शामिल हैं, जिन्होंने अपनी सजा पूरी कर ली है लेकिन वे गरीब होने के कारण जुर्माना देने में सक्षम नहीं हैं. तीनों कैदियों को भी विशेष छूट का लाभ देकर 15 अगस्त को रिहा कर दिया जायेगा.

ये भी पढ़ें- हरियाणा दिवस पर सीएम की बड़ी घोषणा: 6 महीने से कम सजा वाले कैदियों की होगी रिहाई, ये होंगी शर्तें

33 में से 3 कैदियों को छोड़कर बाकी सभी कैदियों को किसी भी न्यायालय द्वारा लगाई गई जुर्माने की राशि को अवश्य जमा करवाना होगा. अगर वे 15 अगस्त से पहले यह जुर्माना राशि जमा नहीं करवाते हैं तो उन्हें रिहा नहीं किया जाएगा. हरियाणा 15 अगस्त और हरियाणा दिवस के मौके पर पहले भी कई बार कुछ कैदियों को इस तरह की विशेष छूट दे चुकी है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की इस हाई सिक्योरिटी जेल में रिश्वतखोरी, एक लाख घूस के साथ सहायक जेल अधीक्षक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.