ETV Bharat / state

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार लगाएगी मुफ्त फलदार पौधे - हरियाणा सरकार पेड़ रोपण

मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि किसानों की आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से किसानों की मर्जी से सरकारी खर्चे पर फलदार पौधे लगाए जाएंगे. सरकार का दावा है कि फलों की बिक्री कर किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगे.

Haryana government will plant free fruit trees on farmers
किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार लगाएगी फलदार पौधे
author img

By

Published : Aug 29, 2020, 8:49 PM IST

Updated : Aug 29, 2020, 9:19 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार अब किसानों के लिए फलदार पेड़ लगा रही है. हरियाणा के वन एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने इस मामले में जानकारी दी कि ये पेड़ सरकार किसानों की मर्जी से किसानों की जमीन पर लगाएगी, पेड़ का मालिक सरकार होगी, लेकिन उस पर उगने वाला फल किसान का होगा.

कृषि मंत्री का कहना है कि फलों की बिक्री कर के किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगे. जब पेड़ों पर फल आने बंद हो जाएंगे तो वे वन विभाग की संपत्ति होंगे. इसके अलावा सड़क से 3 मीटर के दायरे में आने वाले पेड़ों में से भी आधे पेड़ किसान के जबकि आधे पेड़ वन विभाग के होंगे. इस प्रक्रिया में भी पेड़ चाटने में किसान की प्राथमिकता रहेगी.

वन मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पौधारोपण अभियान में पहले चरण में राज्य के सभी 22 जिलों में कुल 11 गांव चिन्हित किए गए हैं, प्रत्येक जिले के 50 गांव में पौधारोपण करने का सरकार का प्रयास है. उन्होंने आगे बताया कि राज्य वन क्षेत्र कुल भौगोलिक क्षेत्र के 7% के करीब है, जबकि हरियाणा जैसे मैदानी राज्य का वन क्षेत्र कुल भौगोलिक क्षेत्र का 20% होना चाहिए.

ये भी पढ़िए: 'पंजाब की तरह कृषि अध्यादेशों के खिलाफ केंद्र को प्रस्ताव भेजे हरियाणा सरकार'

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार अब किसानों के लिए फलदार पेड़ लगा रही है. हरियाणा के वन एवं पर्यटन मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने इस मामले में जानकारी दी कि ये पेड़ सरकार किसानों की मर्जी से किसानों की जमीन पर लगाएगी, पेड़ का मालिक सरकार होगी, लेकिन उस पर उगने वाला फल किसान का होगा.

कृषि मंत्री का कहना है कि फलों की बिक्री कर के किसान अपनी आमदनी बढ़ा सकेंगे. जब पेड़ों पर फल आने बंद हो जाएंगे तो वे वन विभाग की संपत्ति होंगे. इसके अलावा सड़क से 3 मीटर के दायरे में आने वाले पेड़ों में से भी आधे पेड़ किसान के जबकि आधे पेड़ वन विभाग के होंगे. इस प्रक्रिया में भी पेड़ चाटने में किसान की प्राथमिकता रहेगी.

वन मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पौधारोपण अभियान में पहले चरण में राज्य के सभी 22 जिलों में कुल 11 गांव चिन्हित किए गए हैं, प्रत्येक जिले के 50 गांव में पौधारोपण करने का सरकार का प्रयास है. उन्होंने आगे बताया कि राज्य वन क्षेत्र कुल भौगोलिक क्षेत्र के 7% के करीब है, जबकि हरियाणा जैसे मैदानी राज्य का वन क्षेत्र कुल भौगोलिक क्षेत्र का 20% होना चाहिए.

ये भी पढ़िए: 'पंजाब की तरह कृषि अध्यादेशों के खिलाफ केंद्र को प्रस्ताव भेजे हरियाणा सरकार'

Last Updated : Aug 29, 2020, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.