चंडीगढ़: अपने पहले कार्यकाल के दौरान मनोहर सरकार की ओर से सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम को लागू किया था. ये सिस्टम हरियाणा ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी पसंद किया गया. हरियाणा की तरह उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस सिस्टम को यूपी में लागू करने की भी बात कही थी. अब मनोहर सरकार इस सिस्टम को उच्च शिक्षा में भी लागू करने की तैयारी में है.
उच्च शिक्षा में लागू होगा ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम
जल्द ही मनोहर सरकार 2.0 ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम को हायर एजुकेशन में लागू करेगी. इस बात की जानकारी खुद प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने दी है. चंडीगढ़ में बैठक के बाद कंवरपाल गुर्जर ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बैठक में इस मुद्दे पर भी विस्तार से बातचीत की गई. सभी अधिकारियों ने ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम को उच्च शिक्षा में लागू करने पर सहमति जताई है.
नए सत्र से लागू हो सकता है सिस्टम
कंवरपाल गुर्जर ने उम्मीद जताई की नए सत्र से ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम को उच्च शिक्षा में लागू कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अधिकारियों से बात की जाएगी और अगर जरूरत पड़ी को सिस्टम में संशोधन भी किए जाएगा. गुर्जर ने कहा कि ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम लागू होने से पहले शिक्षा विभाग में आधा से ज्यादा काम ट्रांसफर का ही होता था, लेकिन ऑनलाइन ट्रांसफर होने के बाद शिक्षा विभाग का बोझ कम हुआ है. इससे टीचर्स को अपनी पसंद का ट्रांसफर भी मिल रहा है.
ये भी पढ़िए: बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने ऊर्जा विभाग की बैठक ली, लटकती हुई तारों को 15 दिन में हटाने के दिए निर्देश
ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम की हो चुकी है सराहना
बता दें कि मनोहर सरकार ने शिक्षा विभाग में तबादलों के लिए रेलमपेल को देखते हुए ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी बनाई थी. ये सिस्टम इतना सुविधाजनक साबित हुआ कि विभाग और टीचरों ने इसे पसंद किया. यहां उनकी इच्छा के ऑप्शन देकर ट्रांसफर किया गया.
प्रदेश में पिछले साल करीब 32 हजार टीचर्स के तबादले ऑप्शन के आधार पर हुए. इस पॉलिसी की सफलता से यूपी के मुख्यमंत्री प्रभावित हुए और उन्होंने तुरंत शिक्षा विभाग के अफसरों को हरियाणा के साथ संपर्क करने के निर्देश दिए. यहां तक की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक प्रदेश की इस पॉलिसी की सराहना कर चुके हैं.