चंडीगढ़: दिवाली से पहले हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकारी कर्मचारियों के त्योहार को खुशी से भरते हुए हरियाणा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए फेस्टिवल एडवांस की घोषणा की. सरकार त्योहारों के सीजन को देखते हुए ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के नियमित कर्मचारियों के लिए फेस्टिवल एडवांस देगी.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए कर्मचारियों को दिवाली से पहले तोहफा दिया है. साथ ही सरकार की ओर से कहा गया है कि इस राशि का भुगतान नवंबर के पहले सप्ताह में ही कर दिया जाएगा.
इन कर्मचारियों को मिलेगा फेस्टिवल एडवांस
- ग्रुप-सी के कर्मचारियों को मिलेंगे 18 हजार रुपये
- ग्रुप-डी के कर्मचारियों को मिलेंगे 12 हजार रुपये
2 लाख से ज्यादा कर्मचारी होंगे लाभान्वित
सरकार के इस फैसले से हरियाणा के दो लाख से ज्यादा कर्मचारी लाभान्वित होंगे. हरियाणा में ग्रुप सी और ग्रुप डी नियमित कर्मचारियों की संख्या 2,29,631 है. सरकार ने इन कर्मचारियों के फेस्टिवल एडवांस के लिए 386.40 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया है.
ये भी पढ़ें:-हरियाणा सरकार ने 19 आईएएस अधिकारियों का किया तबादला
कर्मचारियों को सरकार ने इस फेस्टिवल एडवांस को आसान किस्त में लौटाने का विकल्प दिया है. ये राशि ब्याज मुक्त होगी. साथ ही इसे कर्माचारी 12 किस्तों में लौटा सकते हैं.