ETV Bharat / state

कृषि अध्यादेशों पर गठित कमेटी किसानों से मांगेगी सुझाव, 3 राउंड में होगी बैठक - हरियाणा कृषि अध्यादेश किसान सुझाव

लाठीचार्ज के बाद किसान कृषि अध्यादेश का और पुरजोर तरीके से विरोध करने लगे हैं. ऐसे में नाराज चल रहे किसानों को मनाने के लिए और उनसे सुझाव जानने के लिए सरकार ने उनसे बातचीत करने का फैसला लिया है.

haryana government will do three round meeting with farmers regarding agriculture ordinance
किसानों से कृषि अध्यादेश पर सुझाव मांगेगी सरकार, होगी 3 राउंड में बैठक
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 12:15 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के किसान और आढ़ती शुरू से ही तीन कृषि अध्यादेशों का विरोध कर रहे थे, लेकिन कुरुक्षेत्र के पीपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद किसान और भी ज्यादा उग्र हो गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष ने भी सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है. ऐसे में हरियाणा सरकार ने एक बार फिर नाराज किसानों को मनाने के लिए बातचीत का न्यौता दिया है.

दरअसल, शनिवार दोपहर करीब 3 बजे प्रदेश सरकार की ओर से गठित सांसदों की कमेटी किसानों से बातचीत करेगी. ये बातचीत रोहतक के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में की जाएगी. जो दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक जारी रहेगी. इसके बाद शाम को 5 बजे से लेकर 7 बजे तक करनाल में दूसरे राउंड की बातचीत होगी. वहीं तीसरे राउंड की बातचीत पंचकूला में रविवार को होगी. पंचकूला में किसानों और संसदों के बीच सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक वार्ता होनी है.

ये भी पढ़िए: कृषि अध्यादेशों पर किसानों को मिला विपक्ष का साथ, हुड्डा बोले- छेड़ देंगे जिहाद

बता दें कि वार्ता के लिए व्यापारिक संगठनों को भी बुलाया गया. सांसद धर्मबीर सिंह, सांसद बृजेंद्र सिंह और सांसद नायाब सैनी कमेटी का हिस्सा हैं और तीनों कृषि अध्यादेश पर किसानों से सुझाव लेने का काम करेंगे.

किन अध्यादेशों का विरोध?

  1. पहले अध्यादेश के अनुसार, अब व्यापारी मंडी से बाहर भी किसानों की फसल खरीद सकेंगे. पहले किसानों की फसल को सिर्फ मंडी से ही खरीदा जा सकता था.
  2. दूसरे अध्यादेश के मुताबिक केंद्र ने अब दाल, आलू, प्याज, अनाज, इडेबल ऑयल आदि को आवश्यक वस्तु के नियम से बाहर कर इसकी स्टॉक सीमा खत्म कर दी है.
  3. तीसरे अध्यादेश के अनुसार केंद्र सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग को बढ़ावा देने की भी नीति पर काम शुरू किया है, इसमें बड़े बिजनेस और कंपनियां कॉन्ट्रैक्ट पर जमीन लेकर खेती कर सकती है. जिससे किसान नाराज हैं

चंडीगढ़: हरियाणा के किसान और आढ़ती शुरू से ही तीन कृषि अध्यादेशों का विरोध कर रहे थे, लेकिन कुरुक्षेत्र के पीपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद किसान और भी ज्यादा उग्र हो गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष ने भी सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है. ऐसे में हरियाणा सरकार ने एक बार फिर नाराज किसानों को मनाने के लिए बातचीत का न्यौता दिया है.

दरअसल, शनिवार दोपहर करीब 3 बजे प्रदेश सरकार की ओर से गठित सांसदों की कमेटी किसानों से बातचीत करेगी. ये बातचीत रोहतक के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में की जाएगी. जो दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक जारी रहेगी. इसके बाद शाम को 5 बजे से लेकर 7 बजे तक करनाल में दूसरे राउंड की बातचीत होगी. वहीं तीसरे राउंड की बातचीत पंचकूला में रविवार को होगी. पंचकूला में किसानों और संसदों के बीच सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक वार्ता होनी है.

ये भी पढ़िए: कृषि अध्यादेशों पर किसानों को मिला विपक्ष का साथ, हुड्डा बोले- छेड़ देंगे जिहाद

बता दें कि वार्ता के लिए व्यापारिक संगठनों को भी बुलाया गया. सांसद धर्मबीर सिंह, सांसद बृजेंद्र सिंह और सांसद नायाब सैनी कमेटी का हिस्सा हैं और तीनों कृषि अध्यादेश पर किसानों से सुझाव लेने का काम करेंगे.

किन अध्यादेशों का विरोध?

  1. पहले अध्यादेश के अनुसार, अब व्यापारी मंडी से बाहर भी किसानों की फसल खरीद सकेंगे. पहले किसानों की फसल को सिर्फ मंडी से ही खरीदा जा सकता था.
  2. दूसरे अध्यादेश के मुताबिक केंद्र ने अब दाल, आलू, प्याज, अनाज, इडेबल ऑयल आदि को आवश्यक वस्तु के नियम से बाहर कर इसकी स्टॉक सीमा खत्म कर दी है.
  3. तीसरे अध्यादेश के अनुसार केंद्र सरकार ने कॉन्ट्रैक्ट फॉर्मिंग को बढ़ावा देने की भी नीति पर काम शुरू किया है, इसमें बड़े बिजनेस और कंपनियां कॉन्ट्रैक्ट पर जमीन लेकर खेती कर सकती है. जिससे किसान नाराज हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.