ETV Bharat / state

गांव में कोरोना संक्रमण की जड़ तक पहुंचने के लिए हरियाणा सरकार कराएगी सर्वे - हरियाणा ग्रामीण क्षेत्र कोरोना वायरस

हरियाणा सरकार ने गांवों में फैले संक्रमण का पता लगाने के लिए सर्वे कराने का फैसला लिया है. इसकी जानकारी खुद प्रदेश के गृह और स्वास्थ्य मंत्री ने दी है.

haryana villages survey corona virus reachharyana villages survey corona virus reach
गांव में कोरोना संक्रमण की जड़ तक पहुंचने के लिए हरियाणा सरकार कराएगी सर्वे
author img

By

Published : May 11, 2021, 7:53 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए सर्वे के आदेश दिए हैं. जिसके तहत प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती ग्रामीण, शहरी और बाहरी राज्यों के लोगों का आंकड़ा जुटाया जाएगा. इसकी जानकारी हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी है.

अनिल विज ने कहा कि एक-दो दिन में ये आंकड़े सरकार को मिल जाएंगे. इसके बाद स्थिति साफ हो जाएगी कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कितने लोग संक्रमित हैं. इसके अलावा सरकार ने गांव-गांव में टीकरी पहरे लगाने के भी आदेश जारी कर दिए हैं ताकि कोई भी संक्रमित आदमी गांव में घुसकर लोगों को बीमार ना सके.

गांव में कोरोना संक्रमण की जड़ तक पहुंचने के लिए हरियाणा सरकार कराएगी सर्वे

ये भी पढ़िए: कोरोना मरीजों के इलाज पर सवाल उठाती याचिका HC में दायर, हरियाणा सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप

अनिल विज ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 600 प्राथमिक चिकित्सा केंद्र हैं. इन सभी केंद्रों को पूरी तरह से एक्टिवेट कर दिया है. ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ती मौतों पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बीमारी सब जगह है, लेकिन सोशल मीडिया पर झूठे आंकड़ों को भी प्रचारित किया जा रहा है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में 18+ कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी! अब तक करीब 6.5 लाख लोगों को लगा टीका

हरियाणा के गृहमंत्री ने कहा कि रोहतक के एक गांव में सोशल मीडिया पर कई लोगों की मौत की सूचना आई थी, लेकिन जब स्वास्थ्य विभाग ने मृतकों के परिजनों से पता किया तो उन सब ने इंकार कर दिया. मात्र 4 लोग ही गांव में कोरोना संक्रमण से मरे थे. वहीं अनिल विज ने किसान आंदोलन में युवती की मौत के मामले में कहा कि एसआईटी गठित कर दी गई है. जांच में जो भी दोषी होगा बख्शा नही जाएगा.

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए सर्वे के आदेश दिए हैं. जिसके तहत प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती ग्रामीण, शहरी और बाहरी राज्यों के लोगों का आंकड़ा जुटाया जाएगा. इसकी जानकारी हरियाणा के गृह और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी है.

अनिल विज ने कहा कि एक-दो दिन में ये आंकड़े सरकार को मिल जाएंगे. इसके बाद स्थिति साफ हो जाएगी कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कितने लोग संक्रमित हैं. इसके अलावा सरकार ने गांव-गांव में टीकरी पहरे लगाने के भी आदेश जारी कर दिए हैं ताकि कोई भी संक्रमित आदमी गांव में घुसकर लोगों को बीमार ना सके.

गांव में कोरोना संक्रमण की जड़ तक पहुंचने के लिए हरियाणा सरकार कराएगी सर्वे

ये भी पढ़िए: कोरोना मरीजों के इलाज पर सवाल उठाती याचिका HC में दायर, हरियाणा सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप

अनिल विज ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 600 प्राथमिक चिकित्सा केंद्र हैं. इन सभी केंद्रों को पूरी तरह से एक्टिवेट कर दिया है. ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ती मौतों पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बीमारी सब जगह है, लेकिन सोशल मीडिया पर झूठे आंकड़ों को भी प्रचारित किया जा रहा है.

ये भी पढ़िए: हरियाणा में 18+ कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार धीमी! अब तक करीब 6.5 लाख लोगों को लगा टीका

हरियाणा के गृहमंत्री ने कहा कि रोहतक के एक गांव में सोशल मीडिया पर कई लोगों की मौत की सूचना आई थी, लेकिन जब स्वास्थ्य विभाग ने मृतकों के परिजनों से पता किया तो उन सब ने इंकार कर दिया. मात्र 4 लोग ही गांव में कोरोना संक्रमण से मरे थे. वहीं अनिल विज ने किसान आंदोलन में युवती की मौत के मामले में कहा कि एसआईटी गठित कर दी गई है. जांच में जो भी दोषी होगा बख्शा नही जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.