ETV Bharat / state

हरियाणा के हर जिले में गौवंशों के लिए बनेंगे स्पेशल अस्पताल, जानें क्या है योजना - हरियाणा में गायों का अस्पताल

हरियाणा सरकार गायों और गौवंशों के नाम पर अतिरिक्त दरियादिली दिखाती नजर आ रही है. हांलाकि प्रदेशभर में पशुओं का अस्पताल मौजूद है, फिर भी सीएम मनोहर लाल ने अधिकारियों को हर जिले में गौवंशों के लिए विशेष रूप से अस्पताल (Haryana Cows Hospital) बनाने के निर्देश दिए हैं.

haryana-government-will-built-specials-hospital-for-cows
हरियाणा के हर जिले में गौवंशों के लिए बनेंगे स्पेशल अस्पताल
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 7:23 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में अब गौवंशों के इलाज के लिए स्पेशल हॉस्पिटल (Cows Hospital) बनने जा रहे हैं. बुधवार को हरियाणा सरकार ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग को सिर्फ गौवंशों के लिए हर जिले में अस्पताल बनाने के लिए निर्देश दिए हैं. इन अस्पतालों में एक समय में करीब 50 चोटिल गायों का इलाज किया जा सकेगा.

इस फैसले को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने हरियाणा गौ सेवा आयोग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को ये निर्देश दिए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला स्तर पर निश्चित अस्पतालों में गोवंश के उपचार और देखभाल की समर्पित व्यवस्था होनी चाहिए. अगर यह व्यवस्था जिले में संभव ना हो तो आसपास एक गौशाला में भी यह अस्पताल स्थापित किया जाए.

ये पढे़ं- करनाल NDRI का शोध: संगीत से तनावमुक्त होते हैं पशु, देते हैं ज्यादा दूध

मुख्यमंत्री ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि गौशालाओं को जारी होने वाला अनुदान गौ सेवा आयोग की अनुशंसा पर दिया जाना चाहिए. गोवंश के कल्याण के लिए हरियाणा गौ सेवा आयोग समर्पित भाव से कार्य कर रहा है. उन्होंने गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बात कहते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दिशा में कार्य योजना तैयार की जाए, जिससे गौशालाओं की आमदनी बढ़ सके.

ये पढे़ं- पंचकूला में 2 करोड़ रुपए की लागत से बन रही गौशाला, 1200 गायों की रहने की व्यवस्था

सीएम ने गौशालाओं को प्राकृतिक खेती के साथ जोड़ने के लिए भी योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इस बैठक में पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जयप्रकाश दलाल एवं हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग भी उपस्थित रहे.

ये पढ़ें- सड़कों पर बीमार गायों का दुख नहीं देख पाए कपिल, 1200 गायों को किया स्वस्थ

चंडीगढ़: हरियाणा में अब गौवंशों के इलाज के लिए स्पेशल हॉस्पिटल (Cows Hospital) बनने जा रहे हैं. बुधवार को हरियाणा सरकार ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग को सिर्फ गौवंशों के लिए हर जिले में अस्पताल बनाने के लिए निर्देश दिए हैं. इन अस्पतालों में एक समय में करीब 50 चोटिल गायों का इलाज किया जा सकेगा.

इस फैसले को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने हरियाणा गौ सेवा आयोग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को ये निर्देश दिए. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिला स्तर पर निश्चित अस्पतालों में गोवंश के उपचार और देखभाल की समर्पित व्यवस्था होनी चाहिए. अगर यह व्यवस्था जिले में संभव ना हो तो आसपास एक गौशाला में भी यह अस्पताल स्थापित किया जाए.

ये पढे़ं- करनाल NDRI का शोध: संगीत से तनावमुक्त होते हैं पशु, देते हैं ज्यादा दूध

मुख्यमंत्री ने पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारियों को ये भी निर्देश दिए कि गौशालाओं को जारी होने वाला अनुदान गौ सेवा आयोग की अनुशंसा पर दिया जाना चाहिए. गोवंश के कल्याण के लिए हरियाणा गौ सेवा आयोग समर्पित भाव से कार्य कर रहा है. उन्होंने गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बात कहते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस दिशा में कार्य योजना तैयार की जाए, जिससे गौशालाओं की आमदनी बढ़ सके.

ये पढे़ं- पंचकूला में 2 करोड़ रुपए की लागत से बन रही गौशाला, 1200 गायों की रहने की व्यवस्था

सीएम ने गौशालाओं को प्राकृतिक खेती के साथ जोड़ने के लिए भी योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं. इस बैठक में पशुपालन एवं डेयरी मंत्री जयप्रकाश दलाल एवं हरियाणा गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष श्रवण कुमार गर्ग भी उपस्थित रहे.

ये पढ़ें- सड़कों पर बीमार गायों का दुख नहीं देख पाए कपिल, 1200 गायों को किया स्वस्थ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.